खेल
01-Dec-2025


मदुरै (ईएमएस)। भारतीय हॉकी टीम मंगलवार को यहां एफआईएच जूनियर पुरुष विश्व कप हॉकी टूर्नामेंट के अपने अंतिम ग्रुप लीग मुकाबले में भी स्विट्जरलैंड को हराकर जीत की लय बनाये रखने उतरेगी। भारत और स्विट्जरलैंड दोनों ही टीमों ने अभी तक पूल बी में दो-दो मैच जीते हैं पर भारतीय टीम बेहतर गोल अंतर के कारण अंक तालिका में शीर्ष पर है। चेन्नई में पहले दो मैच में भारतीय टीम ने चिली को 7-0 से और दूसरे मैच में ओमान को 17-0 से हराया। वहीं स्विट्जरलैंड ने ओमान को 4-0 से हराया जबकि चिली को 3-2 से पराजित किया। भारतीय टीम का लक्ष्य इस अंतिम लीग मैच में भी जीत हासिल करते हुए नॉकआउट से अपनी सभी कमजोरियों को दूर करना रहेगा। भारतीय टीम को अपनी रक्षापंक्ति नॉकआउट मैच से पहले मजबूत करनी होगी। भारतीय टीम के लिए चिंता का कारण पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलने में आ रही परेशानी भी है। इसमें भारतीय टीम केा अपने खेल में सुधार करना होगा। पहले दो मैचों में भारत के लिए सकारात्मक बात उसकी मध्य पंक्ति और अग्रिम पंक्ति का अच्छा प्रदर्शन रहा। दिलराज सिंह अभी तक छह गोल करके टूर्नामेंट के संयुक्त रूप से शीर्ष स्कोरर हैं। उन्होंने ओमान के खिलाफ हैट्रिक भी लगाई थी जबकि अर्शदीप सिंह ने भी पिछले मैच में तीन गोल किए थे। स्विट्जरलैंड के खिलाफ मैच मदुरै में में होगा। इसके बाद वह अपने बाकी मैच खेलने के लिए टीम चेन्नई वापस आयेगी। गिरजा/ईएमएस 01 दिसंबर 2025