नरसिंहपुर,(ईएमएस)। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सोमवार को कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह की अध्यक्षता में समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री गजेन्द्र सिंह नागेश और विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर ने एसडीएम और तहसीलदारों को गन्ना खरीदी की प्रतिदिन समीक्षा करने के निर्देश दिए, जिससे किसानों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके साथ ही पुल निर्माण एजेंसी द्वारा किए जा रहे कार्यों की कार्यप्रगति की समीक्षा कर लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सीईओ जिला पंचायत और एडीएम स्तर के समय- सीमा पत्रों की समीक्षा कर निर्धारित समय पर पत्रों का निराकरण सुनिश्चित करें। बरमान व अन्य जगहों पर आयोजित होने वाले आगामी मेलों को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँ तथा सुरक्षा व प्रकाश व्यवस्था के लिए हाई मास्ट लाइट भी लगाई जाए। किसानों को खाद वितरण में किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए कलेक्टर ने कहा कि ऑनलाइन के साथ- साथ ऑफलाइन माध्यम से भी खाद वितरण किया जाए, ताकि हर किसान को समय पर खाद उपलब्ध हो सके। उन्होंने वन अधिकार पट्टों की समीक्षा करते हुए उनके त्रुटि सुधार के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त स्किल सेल की जांच व समीक्षा की गई और कलेक्टर ने अधिकारियों को टारगेटेड क्षेत्रों में विशेष जांच करने के निर्देश भी दिए। बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि सभी शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक एवं समय सीमा में निराकरण किया जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि बिना निराकरण पर संबंधित अधिकारी पर कार्यवाही की जाएगी। श्रम विभाग की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने संबल योजना से जुड़े आवेदनों, उनके निराकरण तथा अनुग्रह सहायता प्रकरणों की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने बैठक में शासकीय अधिकारी- कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणों की समीक्षा के दौरान कहा कि लंबित पेंशन प्रकरणों पर शीघ्र कार्यवाही करें, ताकि सेवानिवृत्त कर्मचारियों को समय पर लाभ मिल सके। ईएमएस / 01 दिसम्बर 2025.