नरसिंहपुर,(ईएमएस)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया जिले में सुचारू रूप से क्रियाशील है। अभियान के तहत जिले की सभी चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में बीएलओ एवं सहायक दल द्वारा ऑनलाइन डिजिटाईजेशन का कार्य लगातार किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रजनी सिंह ने बताया कि सोमवार 01 दिसम्बर की शाम 6 बजे तक जिले में 97.74 प्रतिशत मतदाताओं के गणना पत्रकों का डिजिटाईजेशन का कार्य पूर्ण कर लिया गया। इसके लिए जिले में 977 बीएलओ नियुक्त किए गए हैं। साथ ही बीएलओ की सहायता के लिए नगरीय क्षेत्र में नगर पालिका कार्यालय का स्टाफ, वार्ड प्रभारी, पटवारी ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, पटवारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका, शिक्षक, ग्राम कोटवार आदि नियुक्त किए गए हैं। एसआईआर के अंतर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 118 गोटेगांव के अंतर्गत 98.05 प्रतिशत, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 119 नरसिंहपुर के अंतर्गत 97.24 प्रतिशत, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 120 तेंदूखेड़ा के अंतर्गत 98.64 प्रतिशत और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 121 गाडरवारा के अंतर्गत 97.20 प्रतिशत मतदाताओं के गणना पत्रकों का डिजिटाईजेशन का कार्य कर लिया गया है। ईएमएस / 01 दिसम्बर 2025.