- पैपराजी विरोधी बयान पर विवाद गहराया, मुंबई (ईएमएस)। अभिनेत्री और राज्यसभा सांसद जया बच्चन इन दिनों फिर एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। पैपराजी और मीडिया को लेकर उनका हालिया कमेंट सोशल मीडिया पर बड़ी बहस का विषय बन गया है। इस बार फिल्ममेकर और सोशल वर्कर अशोक पंडित ने जया बच्चन के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें घमंडी रवैया दिखाने का आरोप लगाया है। अशोक पंडित ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबी पोस्ट साझा करते हुए जया बच्चन की टिप्पणी को ‘घमंडी एलीटिज्म’ करार दिया है। उन्होंने लिखा कि कुछ पैपराजी की आक्रामक कवरेज पर सवाल उठाना अलग बात है, लेकिन पूरे प्रोफेशन को क्लास आधारित सोच से नीचा दिखाना एक वरिष्ठ कलाकार और सांसद को शोभा नहीं देता। अशोक पंडित ने अपनी पोस्ट में आगे कहा कि पैपराजी मेहनती और प्रोफेशनल लोग होते हैं, जो सिर्फ अपना काम कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ज्यादातर मौकों पर स्टार्स खुद ही अपनी पीआर टीम के जरिए पैपराजी को मीडिया कवरेज के लिए बुलाते हैं और उन्हें इसके लिए धन्यवाद देना चाहिए। उन्होंने लिखा कि अगर जया बच्चन को पैपराजी संस्कृति से इतनी आपत्ति है तो उन्हें दूसरों पर गुस्सा निकालने की बजाय खुद के भीतर झांकना चाहिए। उनके इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स भी बंट गए हैं। कुछ लोग अशोक पंडित के समर्थन में हैं और उनका मानना है कि पैपराजी भी अपनी रोजी-रोटी के लिए काम कर रहे हैं, वहीं कई यूजर्स ने जया बच्चन का बचाव करते हुए कहा है कि पैपराजी की हरकतें कई बार सीमा पार कर जाती हैं। गौरतलब है कि जया बच्चन लंबे समय से पैपराजी की आक्रामक फोटोग्राफी और सेलिब्रिटीज की निजी जिंदगी में दखल देने की शैली की आलोचना करती रही हैं। कई मौकों पर उन्होंने सार्वजनिक कार्यक्रमों में फोटोग्राफर्स को टोका और उन्हें फटकार भी लगाई है। हाल ही में एक इवेंट के दौरान भी जया बच्चन का पैपराजी से नाराज होने का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे कैमरों की तेज फ्लैश और अत्यधिक नजदीक आने से असंतोष व्यक्त करती दिखीं। इसी इवेंट में मीडिया से बातचीत करते हुए जया बच्चन ने कहा कि मीडिया से उनका रिश्ता हमेशा सम्मानजनक रहा है, लेकिन पैपराजी के साथ ऐसा नहीं है। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि क्या हाथ में मोबाइल फोन लेकर लगातार सेलिब्रिटीज का पीछा करना और उनकी प्राइवेसी में दखल देना सही व्यवहार माना जा सकता है। इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर बहस और तेज हो गई है और देखने वाली बात होगी कि इस विवाद का आगे क्या असर पड़ता है। डेविड/ईएमएस 02 दिसंबर 2025