नई दिल्ली (ईएमएस)। कार निर्माता कंपनी मारुति सुज़ुकी अपनी पहली पूरी तरह इलेक्ट्रिक एसयूवी ई-वितारा को 2 दिसंबर 2025 को लॉन्च करेगी। ई-वितारा को पहली बार भारत मोबिलिटी ऑटो एक्सपो 2025 में पेश किया गया था और तब से यह मारुति के लिए अहम मॉडल बन गई है। यह एसयूवी पूरी तरह देश में विकसित और निर्मित की गई है, जो घरेलू ईवी निर्माण में नया अध्याय जोड़ती है। वैश्विक स्तर पर इसका उत्पादन और निर्यात भी शुरू हो चुका है। अगस्त में गुजरात के हंसलपुर प्लांट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड उत्पादन सुविधा का उद्घाटन किया, जिसके बाद पहला निर्यात बैच रवाना किया गया। सितंबर में इसका आधिकारिक निर्यात शुरू हुआ और एक महीने में 12 यूरोपीय देशों में लगभग 2,900 यूनिट भेजी जा चुकी हैं। ई-वितारा का डिज़ाइन आधुनिक और प्रीमियम है, जिसकी लंबाई 4,275 मिमी, चौड़ाई 1,800 मिमी, ऊंचाई 1,640 मिमी और व्हीलबेस 2,700 मिमी है। यह नए 3-इन-1 इलेक्ट्रिक ड्राइव सिस्टम पर आधारित है, जो मोटर, इन्वर्टर और ट्रांसमिशन को एक यूनिट में जोड़ता है। मारुति इसे दो बैटरी विकल्पों में पेश करेगी 49 केडब्ल्यूएच संस्करण 144 एचपी पावर और 189 एनएम टॉर्क देता है, जबकि 61 केडब्ल्यूएच संस्करण 174 एचपी आउटपुट प्रदान करता है। टॉप मॉडल की रेंज 500 किमी से अधिक होने की उम्मीद है। मारुति ईवी-रेडी वर्कशॉप और फास्ट चार्जिंग नेटवर्क के जरिए लंबी और परेशानी मुक्त ओनरशिप सुनिश्चित कर रही है। ई-वितारा न केवल मारुति के ईवी सफर की शुरुआत है, बल्कि भारतीय इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा को भी नया आयाम देने वाली मॉडल साबित होगी। इंटीरियर प्रीमियम और आधुनिक है, जिसमें 10.25-इंच डिजिटल क्लस्टर, 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, वेंटिलेटेड सीटें और मल्टी-कलर एंबियंट लाइटिंग शामिल हैं। सुरक्षा फीचर्स में सात एयरबैग, लेवल-2 अडास तकनीक, ऑल-डिस्क ब्रेक्स और टायर प्रेशर मॉनिटर हैं। सुदामा/ईएमएस 02 दिसंबर 2025