व्यापार
02-Dec-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। कार निर्माता स्वदेशी कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अगले कुछ वर्षों के लिए आक्रामक योजना बनाई है। महिंद्रा का लक्ष्य एफवाय 26 तक हर महीने कम से कम 7,000 इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री हासिल करना है और आने वाले वर्षों में ईवी को अपने कुल पोर्टफोलियो का अहम हिस्सा बनाना है। वर्तमान में महिंद्रा हर महीने 4,000–5,000 इलेक्ट्रिक एसयूवी बेच रही है, लेकिन एफवाय 26 तक इस संख्या को 7,000 यूनिट तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए उत्पादन क्षमता को बढ़ाया जा रहा है, जिससे ऑपरेटिंग प्रोडक्शन कैपेसिटी जल्द ही 8,000 यूनिट प्रति माह तक पहुंच सके। कंपनी को उम्मीद है कि एफवाय 28 तक कुल बिक्री में ईवी का हिस्सा लगभग 25 प्रतिशत तक पहुंच जाएगा। महिंद्रा की नई 7-सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी एक्सईवी 9एस इस ग्रोथ को गति दे रही है। यह मॉडल ग्राहकों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है और कंपनी इसी प्लेटफॉर्म पर कई नए प्रोडक्ट लाने की तैयारी में है। पिछले सात महीनों में महिंद्रा ने 30,000 से अधिक इलेक्ट्रिक वाहन डिलीवर किए हैं, जिससे लगभग 8,000 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ। कंपनी अपने चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार पर भी काम कर रही है। 2027 तक 1,000 से अधिक चार्जिंग पॉइंट स्थापित करने का लक्ष्य है, खासतौर पर उन शहरों में जहां ईवी का इस्तेमाल ज्यादा है। इसके साथ ही महिंद्रा ग्लोबल मार्केट में भी धीरे-धीरे प्रवेश कर रही है, शुरुआत राइट-हैंड-ड्राइव देशों से और बाद में लेफ्ट-हैंड-ड्राइव मार्केट में। महिंद्रा बैटरी रीसाइक्लिंग और सप्लाई चेन को मजबूत करने पर भी ध्यान दे रही है। एक्सईवी 9एस के सभी वैरिएंट पीएलआई स्कीम में क्वालिफाई करते हैं, जिससे उत्पादन क्षमता और बढ़ाई जा सकेगी। सुदामा/ईएमएस 02 दिसंबर 2025