चयनकर्ता भविष्य की योजना के तहत तैयार कर रहे नई दिल्ली (ईएमएस)। ऑलराउंडर हर्षित राणा को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर पिछले काफी समय से निशाने पर रहे हैं। कई पूर्व क्रिकेटरों का कहना है कि गंभीर के कारण ही हर्षित को टीम में जगह मिल रही है जबकि उनसे बेहतर प्रदर्शन वाले खिलाड़ी बाहर है। हर्षित ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रांची में हुए पहले एकदिवसीय में तीन विकेट लिए थे। वहीं अब पूर्व तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने बताया है कि हर्षित जैसे खिलाड़ियों को क्यों इतने अधिक अवसर मिलते हैं। संदीप ने कहा कि हर्षित का चयन वर्तमान प्रदर्शन पर नहीं, बल्कि भविष्य की योजनओं को देखते हुए हुआ है। उन्होंने कहा कि एक बार जब चयनकर्ता किसी खिलाड़ी में कोई विशेष खूबी को पहचान लेते हैं तो उस खिलाड़ी में उस कला का परिपक्व होने के लिए प्रयाप्त समय देने के साथ ही खिलाड़ी को अवसर देते हैं। यही अभी हर्षित के साथ हो रहा है। संदीप ने कहा था, “आप या तो एक कौशल या प्रतिभा को पहचानते हैं या एक बार जब आप उसे पहचान लेते हैं, तो आप उसे परिपक्व होने के लिए काफी समय देते हैं। उसके साथ यही हुआ है। वह 140 से ज़्यादा की गति से गेंदबाजी करता है, उसकी लंबाई अच्छी है और वह काफी मजबूत है। ऐसे में अगर आप उसके साथ कुछ साल काम करें, तो वह बहुत अच्छा गेंदबाज बन सकता है।” संदीप ने कहा कि तेज गेंदबाजों को तैयार करना हमेशा एक जुए की तरह होता है और चयनकर्ता जानबूझकर यह खतरा उठाते हैं। उन्होंने बताया था, अगर आप ऐसे पांच खिलाड़ी चुनते हैं, तो सिर्फ एक या दो ही अच्छा करते हैं। तीन या चार बार आप गलत होंगे। इसीलिए चयनकर्ताओं के लिए यह मुश्किल है, क्योंकि उन्हें अवसर लेने पड़ते हैं। वह 23 से 24 साल का है और उसे खेलना होगा, कुछ हिट्स लेने होंगे और आगे बढ़ना होगा।वहीं कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान श्रेयस अय्यर के चोटिल होने की वजह से कप्तानी कर रहे केएल राहुल ने भी राणा की गेंदबाजी की तारीफ की थी और कहा था कि उसमें कुछ विषेष है। हमें उसमें काफी संभावनाएं नजर आती हैं।” गिरजा/ईएमएस 03 दिसंबर 2025