क्षेत्रीय
03-Dec-2025
...


- थाने ले जाते समय आरोपी ने ऑटो चालक को चाकू मारा भोपाल(आईएएस)। ऐशबाग थाना इलाके में स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में निगरानी बदमाश ने ऑटो चालक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। बताया गया है कि बदमाश, प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था। विवाद होने पर प्रेमिका और उसके पिता ने उसे पकड़ लिया और ऑटो में बिठाकर थाने ले जाने लगे तभी रास्ते में आरोपी ने चालक के गले पर चाकू मारकर हत्या करने का प्रयास किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक बाली उर्फ वेदप्रकाश जहांगीराबाद थाने का निगरानी बदमाश है। उसके खिलाफ 50 गंभीर अपराध विभिन्न थानों में दर्ज हैं। सोमवार देर शाम वो अपनी प्रेमिका से मिलने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी गया था। वहां प्रेमिका के पिता ने उसे पकड़ लिया। दोनों के बीच झूमाझटकी होने लगी। अपने पिता के साथ अभद्र व्यवहार होता देख प्रेमिका भी निगरानी बदमाश के साथ मारपीट करने लगी। विवाद बढ़ने पर प्रेमिका और उसके पिता ने बाली को पकड़ लिया और एक सवारी ऑटो में बिठाकर ऐशबाग थाने ले जाने लगे। इस बीच हारून की दुकान के सामने बाली ने ऑटो चालक जितेन्द्र जोशी (24) निवासी बरखेड़ी जहांगीराबाद, से ऑटो साइड में रोकने के लिए कहा। वह ऑटो से उतरकर भागना चाहता था, लेकिन जितेन्द्र ने ऑटो नहीं रोका। गुस्से में आकर बदमाश ने चाकू निकालकर ऑटो चला रहे जितेन्द्र जोशी के गले पर वार कर दिया। घायल हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी ने भागने का प्रयास किया लेकिन प्रेमिका और उसके पिता ने पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया। जुनेद / 3 दिसंबर