क्षेत्रीय
03-Dec-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। पुराने शहर के अशोका गार्डन थाना इलाके में बीती देर रात पुरानी रंजिश को लेकर एक ही परिवार के आधा दर्जन लोगों ने एक साथ मिलकर दूसरे पक्ष के घर में घुसकर धारदार हथियार से हमला कर दिया। वारदात में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें इलाज के लिये हमीदिया हॉस्पिटल में कराया गया है। मामले में पुलिस ने दंपति और उसकी बेटी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 19 वर्षीय कार्तिक यादव नगर निगम कॉलोनी में रहते हैं। बीती रात पुरानी रंजिश को लेकर उनका पड़ोस में रहने वाले सलीम से विवाद हो गया था। झगड़ा बढ़ने पर आरोपी सलीम और उसकी पत्नी शबनम, बेटी नायाब सहित परिवार के सदस्य सरफराज और अन्य लोगों ने मिलकर कार्तिक के परिवार के साथ मारपीट करते हुए चाकू से हमला कर दिया। हमले में हुई धक्का-मुक्की में सरफराज के परिवार के लोग भी गिरकर घायल हो गए थे। घटना की खबर फैलते ही क्षेत्र में तनाव फैल गया था, स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। हमले में गंभीर रूप से घायल दो लोगो को पुलिस ने तत्काल उपचार के लिए हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल पहुचें हिंदू उत्सव समिति के कार्यकर्ता ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी सहित कड़ी कार्यवाही की मांग की थी। मामले में देर रात में आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला कायम कर लिया है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जाने के साथ ही घटना की जॉच के लिये सीसीटीवी कैमरो के फुटेज चैक किये जा रहे है जॉच के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान की जायेगी। बताया गया है कि पुलिस ने सलीम सहित तीन लोगो हिरासत में लेकर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है। जुनेद / 3 दिसंबर