कोरबा (ईएमएस) कोरबा-दर्री थाना क्षेत्र से एक बार फिर कबाड़ माफिया पर बड़ी कार्यवाही की गयी हैं। जानकारी के अनुसार पुलिस ने देर रात पेट्रोलिंग के दौरान लगभग 2 बजे रेल पटरियों के भारी लोहे और गैस सिलेंडरों से भरा एक वाहन बिना नंबर का पकड़ा है। बताया जा रहा हैं की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि यह पूरा माल चोरी कर अवैध रूप से कबाड़ के रूप में बेचने की तैयारी की जा रही थी। जानकारी के अनुसार वाहन में बड़ी मात्रा में रेल लाइन का कटा हुआ लोहा और गैस सिलेंडर लोड था। पुलिस को देखते ही वाहन चालक फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। इस कार्यवाही के दौरान पुलिस ने नीलगिरी बस्ती, फर्टिलाइजर के निकट टेकरा मोहल्ला में स्थित रावन नामक युवक के घर से करीब 20 नग कटी हुई रेल पटरियाँ बरामद की हैं। सभी सामान को जब्त कर थाना लाया गया है। कुछ दिन पहले बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र में भी रेलवे पटरियों और गैस सिलेंडर से भरा वाहन पकड़ा गया था। लगातार हो रही बरामदगी यह साफ करती है कि जिले में कबाड़ चोरी का एक बड़ा संगठित नेटवर्क सक्रिय है, जो रेलवे संपत्ति को लगातार निशाना बना रहा है। पुलिस ने बताया कि पूरे गिरोह की पहचान की जा रही है तथा अभियान को और तेज कर बाकी सदस्यों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी। 03 दिसंबर / मित्तल