क्षेत्रीय
03-Dec-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। शहर के गांधी नगर इलाके में स्थित अर्जुन नगर में 7 वीं की छात्रा की करंट लगने से मौत हो जाने की घटना प्रकाश में आई है। मिली जानकारी के अनुसार अर्जुन नगर में रहने वाली नम्मो पुत्री मुश्ताक (16), 7वीं कक्षा की छात्रा थी। बीती दोपहर करीब 1.30 बजे वह पानी की टंकी भरने के लिए पानी की मोटर चालू करने गई थी। बताया गया है कि मोटर पर कवर नहीं था, वह खुली पड़ी थी। जैसे ही उसने मोटर चालू की उसे करंट का झटका लगा और वो बेसुध हो गयी। परिजनों ने उसे बेसुध हालत में देख मोटर को बंद किया और उसे तत्काल हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचे, वहां डॉक्टर ने चेकअप के बाद ही उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है। जुनेद / 3 दिसंबर