क्षेत्रीय
03-Dec-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। देहात इलाके की रातीबड़ थाना पुलिस का माथा दो ऐसी गाड़ियो को देख कर ठनक गया जिनके रजिस्ट्रैशन नंबर एक ही थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुचंकर जॉच के बाद दोनो गाड़ियो को जप्त कर लिया है। थाना पुलिस के अनुसार बीती रात सूचना मिली कि गोल्डन सिटी कॉलोनी नीलबढ़ में दो ऐसी गाड़ियां खड़ी हैं, जिनका रजिस्ट्रेशन नंबर एक ही है। खबर मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची वहॉ जाकर देखने पर टीम को नजर आया की एक गाड़ी पोलो है, जिसका नंबर एमपी 09 सीएच 5447 है, जबकि दूसरी कार फोर्ड कंपनी है, उसका नंबर भी वही है। रहवासियो ने पुलिस को बताया कि दोनों गाड़ियां लावारिस हालत में सुबह से खड़ी हुई है। और आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर उन्हें यहॉ लाने वालो की भी कोई जानकारी नहीं लग सकी है। मामला गंभीर लगने पर पुलिस ने दोनों कारो को जब्त कर थाने लाकर खड़ा कर लिया है। शुरुआती जॉच करते हुए पुलिस ने आरटीओ की वेबसाइड पर नंबर सर्च किया तो पता चला की गाड़ी का नंबर फोर्ड की कार का है। इससे यह साफ हुआ है क ी पोलो कार पर लिखा हुआ नंबर फर्जी है। पुलिस का कहना है, कि फिलहाल गाड़ी मालिको की जानकारी जुटा कर उनसे पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी है। जुनेद / 3 दिसंबर