देवरी में कुर्मी समाज के सेकड़ो लोगो ने विरोध प्रर्दशन कर दिया एसडीएम देवरी को सागर कलेक्टर के नाम ज्ञापन देवरी/सागर ईएमएस।। मध्यप्रदेश के सागर जिले देवरी तहसील मै दिन बुधवार को सेकड़ो कुर्मी समाज के लोगो ने सरदार बल्लभभाई पटेल प्रतिमा चौराहे पर एकत्रित हुए जहाँ समाज के अध्यक्ष विजय पटेल दुबारा प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया जिसके बाद रैली प्रांरभ हुई जिसमे मुरारी पांडे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन दौरान नारे बाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एसडीएम देवरी को सागर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौपा गया जिसमे मांग की गईं की रहली तहसील के ग्राम सड़ई मडिया निवासी मुरारी पांडे नामक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड करके संपूर्ण कुर्मी समाज के लिए बहुत अपशब्द कहकर बुरी बुरी गालियां दी गईं है जिसमें समाज के स्वाभिमान को आहत हुआ है इससे सामाजिक सद्भाव बिगाड़ कर समाजिक शांति खतरे में पड़ सकती है जिसके कारण दो जातियों के मध्य जातीय तनाव और हिंसा की स्थिति उत्पन्न हो सकती है इसलिए समाज में शांति व्यवस्था और सामजस्य बनाए रखने के लिए उक्त व्यक्ति के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई शीघ्र की जाए एवं उसके विरुद्ध (डी.आई. आर. )राष्ट्रीय सुरक्षा कानून की धाराएं लगाई जाए इस दौरान ज्ञापन देने में बालो मै समाज अध्यक्ष विजय पटेल,जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि महेंद्र पटेल, सरपंच संघ अध्यक्ष भैरव ब्यारे बद्री कुर्मी, अजय कुर्मी, रामचंद्र कुर्मी, के साथ समाज के वरिष्ठ जन एवं युवा साथी सेकड़ो की संख्या मै उपस्थित रहे। निखिल सोधिया