राज्य
03-Dec-2025


- मुख्यमंत्री फडणवीस ने ऑरेंज गेट से मरीन ड्राइव अंडरग्राउंड टनल प्रोजेक्ट का किया भूमिपूजन मुंबई, (ईएमएस)। अंडरग्राउंड मेट्रो की वजह से मुंबईकरों का सफर जो आसान हो गया है, अब और भी तेज़ हो जाएगा। बुधवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई में ऑरेंज गेट से मरीन ड्राइव अंडरग्राउंड टनल प्रोजेक्ट का भूमिपूजन किया और इसके पूरा होने के बाद मुंबईकरों का सफर का समय आधा हो जाएगा। इस प्रोजेक्ट को दिसंबर 2028 तक पूरा करने का लक्ष्य है, हालांकि, मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि वह इसे छह महीने पहले जून 2028 तक पूरा करने का पक्का इरादा रखते हैं। लगभग 700 इमारतों, सैकड़ों साल पुरानी हेरिटेज इमारतों और मेट्रो-3 से 50 मीटर नीचे से गुजरने वाली इस टनल को खोदने की ज़िम्मेदारी मशहूर कंपनी लार्सन एंड टूब्रो (L&T) को सौंपी गई है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मौके पर टनल बोरिंग मशीन का औपचारिक शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर, मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा, विधायक अमीन पटेल, मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी की कमिश्नर रूबल अग्रवाल और अन्य लोग मौजूद थे। फडणवीस ने कहा, “ईस्टर्न फ्रीवे से ईस्टर्न सबर्ब्स से साउथ मुंबई 20 से 25 मिनट में पहुंचा जा सकता है। लेकिन ट्रैफिक जाम की वजह से आगे का सफर आधे घंटे से 15 मिनट में पूरा हो जाता है। साथ ही, वेस्टर्न सबर्ब्स और साउथ मुंबई के लोगों को नवी मुंबई एयरपोर्ट पहुंचने के लिए बहुत लंबा चक्कर लगाना पड़ता है। ‘ऑरेंज गेट टनल’ का कॉन्सेप्ट इन दोनों समस्याओं के पक्के समाधान के तौर पर सोचा गया था।” उन्होंने आगे कहा, “इस इलाके में फ्लाईओवर बनाना नामुमकिन था। मोहम्मद अली रोड फ्लाईओवर से भी ज़्यादा भीड़भाड़ वाले इलाके में टनल ही एकमात्र प्रैक्टिकल और सुरक्षित ऑप्शन है। क्योंकि यह टनल सेंट्रल और वेस्टर्न रेलवे लाइनों के नीचे, 100 साल पुरानी हेरिटेज इमारतों के नीचे और मेट्रो-3 से 50 मीटर नीचे से गुज़रेगी, इसलिए यह प्रोजेक्ट सच में एक ‘इंजीनियरिंग का कमाल’ होगा।” संजय/संतोष झा- ०३ दिसंबर/२०२५/ईएमएस