राज्य
03-Dec-2025
...


देहरादून (ईएमएस)। विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान एवं जिला समाज कल्याण विभाग देहरादून के तत्वावधान में बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर छात्रावास परिसर में भव्य समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल एवं विशिष्ट अतिथि विधायक कैंट सविता कपूर विश्व दिव्यांगता दिवस पर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत ने पूरे वातावरण को दिव्यता और प्रेम से सराबोर किया। इस दौरान राज्य दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड के सदस्यगण अमित डोभाल, अनीता शास्त्री, नीरजा गोयल, ज्योति सजवाण एवं विजय सिंह तोमर भी मौजूद रहे। सहायक प्रोफेसर डॉ सुरेन्द्र धालवाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि संस्थान के उद्देश्य, कार्य एवं दृष्टि-दिव्यांगजनों के समग्र सशक्तिकरण हेतु चल रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला। विश्व दिव्यांगता दिवस का महत्व आदर्श विद्यालय के कक्षा 12 के छात्र अरहान सिद्दीकी ने प्रभावी ढंग से व्यक्त किया। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने अपने संबोधन में कहा कि संस्थान दृष्टि-दिव्यांगजनों के सर्वांगीण उत्थान एवं सशक्तिकरण में अनुकरणीय कार्य कर रहा है और वास्तव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त एवं सक्षम भारत के सपने को साकार कर रहा है। विशिष्ट अतिथि विधायक सविता कपूर ने छात्रो की प्रस्तुतियों से भाव विभोर होते हुए कहा की सभी सुनोतियों को पार कर दृढ़ता से अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ रहे दिव्यांगजनों के साहस और उत्साह को वे सलाम करती हैं और उनके सफल भविष्य की मंगलकामना करती हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल ने समाज में सम्मान, समावेशन और संवेदनशीलता बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर जनपद देहरादून द्वारा चयनित राज्य स्तरीय पुरस्कार 2025 भी वितरित किए गए। चयनित अभ्यर्थियों के नाम हैं दक्ष दिव्यांग कर्मचारी श्रेणी के अंतर्गत राजेश्वर प्रसाद उनियाल, अशोक कुमार, सोमति देवी, दक्ष दिव्यांग खिलाड़ी श्रेणी के अंतर्गत संदीप रावत, स्वतः रोजगार श्रेणी के अंतर्गत संजय सिंह, मुकेश कुमार, जावेद अली, परमजीत सिंह दिनेश शर्मा को पुरस्कृत किया गया। सेवायोजक श्रेणी जनपद देहरादून से दो संस्थान क्रमशः दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन एवं नीतू बिगिनिंग फाउंडेशन सोसाइटी उत्तराखंड का चयन हुआ। ये दोनों संस्थान पुरस्कार वितरण समारोह एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी नैनीताल में सम्मिलित हुए। मुख्य अतिथि ने गतिशील दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल भी वितरित किया गया, जिसे प्रदान किया गया। कार्यक्रम का समापन डॉ. विनोद कैन के धन्यवाद ज्ञापन एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ। मंच संचालन चेतना गोला एवं सतेन्द्र शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का सफल समन्वयन डॉ. सुरेन्द्र धालवाल एवं दीपांकर घिल्डियाल द्वारा किया गया। संस्थान के दिव्यांग रेडियो प्रस्तुतकर्ताओं ने कम्युनिटी रेडियो एनआईवीएच हैलो दून पर कई लाइव कार्यक्रम प्रस्तुत कर विश्व दिव्यांगता दिवस का संदेश समाज तक पहुँचाया। समस्त अतिथियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों और प्रशिक्षुओं की उपस्थिति में विश्व दिव्यांगता दिवस का उत्सव संस्थान परिसर में गौरव के साथ गूंज उठा। इस कार्यक्रम में संस्थान के अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी रही, जिनमें डॉ. पंकज कुमार (सहायक प्रोफेसर), नीतू साहनी, अंजना भगत और सभी शिक्षक और कर्मचारी मौजूद थे। (फोटो-01,02) शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/03 दिसंबर 2025