राज्य
03-Dec-2025


मुंबई, (ईएमएस)। महाराष्ट्र विधानमंडल का नागपुर में होने वाले शीतकालीन सत्र, जिस पर पूरे महाराष्ट्र की नजर रहती है, कब तक चलेगा, इसका फैसला बुधवार को हो गया। बुधवार को हुई कामकाज सलाहकार समिति की बैठक में नागपुर में शीतकालीन सत्र का समय तय किया गया है। यह सत्र 8 दिसंबर से 14 दिसंबर तक एक हफ़्ते तक चलेगा। बैठक में तारीखों को एकमत से मंज़ूरी दी गई। शीतकालीन सत्र में राज्य सरकार और विपक्ष के बीच कई ज़रूरी मुद्दों पर चर्चा, बहस और अहम फ़ैसले होने की उम्मीद है। सत्र की तारीख तय होने के साथ ही अब प्रशासनिक स्तर पर भी सत्ताधारी और विपक्ष की रणनीति की तैयारियां ज़ोर पकड़ेंगी। इस हफ़्ते राज्य की राजनीति में कई अहम डेवलपमेंट होने की संभावना है। विधिमंडल सचिवालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, 8 दिसंबर को प्रोग्राम शीट में दिखाया गया प्रश्नोत्तर सत्र शनिवार, 13 दिसंबर को होगा। जबकि 16 दिसंबर को प्रोग्राम शीट में दिखाया गया प्रश्नोत्तर सत्र 14 दिसंबर के कार्य समय के दौरान होगा। संजय/संतोष झा- ०३ दिसंबर/२०२५/ईएमएस