धर्मपत्नी शीला शर्मा शिक्षिका ने पूजन किया नैनपुर (ईएमएस)। एकीकृत माध्यमिक शाला सर्रा पिपरिया में पदस्थ सहायक शिक्षक स्वर्गीय संतोष शर्मा की स्मृति में उनकी धर्मपत्नी शीला शर्मा के द्वारा शाला परिवार को मां सरस्वती की मूर्ति मंदिर सहित भेंट किया गया। शर्मा परिवार द्वारा ग्राम सरपंच मीरा सिंगराम उपसरपंच बिरिया वरकड़े एसएमसी अध्यक्ष रूकमणी उइके, साधना मरावी, मीना मरावी, अमरसिंह चंदेला, नफीस खान, संजय शर्मा सहित मां सरस्वती की पूजा -अर्चना, आरती कर मूर्ति को मंदिर में स्थापित किया गया और बच्चों सहित उपस्थित सभी शिक्षकों को प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर सर्रा पिपरिया विद्यालय परिवार की ओर से शाला प्रभारी संजीव सोनी, सुरेश श्रीवास्तव, गणेश ठाकुर, पार्वती झारिया, दशरथ पगाडे, महेश मरकाम, मीना मरावी, साधना मरावी की ओर से शर्मा परिवार को उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। स्वर्गीय संतोष शर्मा शासकीय स्कूल सर्रा में सेवारत थे उनके अध्यापन काल में शिक्षा का स्तर की नींव रखी गई थी वह अपने साथी शिक्षकों को अध्यापन में एवं छात्र-छात्राओं से कैसे व्यवहार किया जाए क्या करें कि ग्रामीण छात्र-छात्राएं अपने घर से निकाल के विद्यालय तक पढ़ने आए निदान बताया करते थे,आज उनकी स्मृति में उनकी पत्नी श्रीमती शीला शर्मा के द्वारा दी गई है प्रतिमा हमारे लिए विद्यालय परिवार के लिए अमूल्य निधि के रूप में स्थापित हो गई ! ऐसे विचार शिक्षक संजीव सोनी ने व्यक्त किया शाला परिवार ने शर्मा जी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके इस कदम की सराहना की की आज भी नहीं है उसके बाद ही विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा भेंट कर उनके परिवार ने शिक्षा की अलख़ जगाने का कार्य किया है! ईएमएस / 03/12/2025