क्षेत्रीय
03-Dec-2025
...


रायपुर (ईएमएस)। राज्य सरकार की रामलला दर्शन योजना के तहत आज बिलासपुर रेलवे स्टेशन से भारत गौरव स्पेशल ट्रेन बिलासपुर संभाग के समस्त जिलों के 850 तीर्थयात्रियों को लेकर अयोध्या धाम के लिए रवाना हुई। इस यात्रा के दौरान यात्रियों को वाराणसी में काशी विश्वनाथ जी के दर्शन का लाभ भी मिलेगा। भारत गौरव स्पेशल ट्रेन को बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, महापौर बिलासपुर श्रीमती पूजा विधानी एवं सुश्री हर्षिता पांडे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्पेशल ट्रेन के रवाना होने के पूर्व अतिथियों ने तीर्थयात्रियों का फूलमालाओं से स्वागत व अभिनंदन किया। ट्रेन रवाना होने के अवसर पर बिलासपुर स्टेशन पर श्रद्धालुओं के बीच भक्ति का अनोखा माहौल था, जहां जय श्री राम के नारों से वातावरण गुंजायमान हो रहा था। यात्रियों का जोश देखते ही बन रहा था, हर कोई रामलला के दर्शन की अभिलाषा में मग्न था। रामलला एवं काशी विश्वनाथ के दर्शन लाभ होने की आकांक्षा से यात्रियों के मन में अपार खुशी का भाव था। श्रद्धालुओं नें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल को इस यात्रा हेतु धन्यवाद दिया। श्रद्धालु जत्थे में शामिल बिलासपुर निवासी श्रीमती कमला बाई ने कहा, कि छत्तीसगढ़ सरकार की यह योजना सराहनीय है, जिससे हम जैसे गरीब श्रद्धालुओं को रामलला दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। इसी तरह मुंगेली के युवा तीर्थयात्री रमेश साहू ने कहा, मुख्यमंत्री के नेतृत्व में यह योजना छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का विषय है, हम सदैव आभारी रहेंगे। पूरी यात्रा राज्य सरकार द्वारा निःशुल्क आयोजित है, जिसमें यात्रियों के रहने, खाने एवं चिकित्सा की समुचित व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा निःशुल्क की गई है। यह योजना अपने आप में अनूठी है, जिसमें श्रद्धालुओं को रामलला एवं काशी विश्वनाथ दर्शन कराकर राज्य सरकार एक बेटे का कर्तव्य निभा रही है। इस अवसर पर जिला प्रशासन, छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड, आईआरसीटीसी एवं समाज कल्याण के अधिकारी-कर्मचारी भी तीर्थयात्रियों की सहायता हेतु तत्पर दिखे। सत्यप्रकाश/चंद्राकर/03 दिसंबर 2025