कवर्धा,(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ शासन परिवहन विभाग की परिवहन सुविधा केन्द्र मार्गदर्शिका-2022 के अंतर्गत कबीरधाम जिले में 11 परिवहन सुविधा केन्द्रों की स्थापना प्रक्रिया के लिए जिला परिवहन अधिकारी द्वारा जारी सूचना के अनुसार 30 सितंबर 2025 तक कुल 28 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदनों का निर्धारित मानकों के आधार पर परीक्षण किया गया, जिसके परिणामस्वरूप 09 आवेदकों को अस्थायी रूप से चयनित किया गया है। पात्र एवं अपात्र सूची जिला परिवहन कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई है। जिला परिवहन अधिकारी मोहन साहू ने बताया कि अस्थायी रूप से चयनित आवेदकों में सदगुरु परिवहन सुविधा केन्द्र गोरखपुर, चन्द्राकर परिवहन सुविधा केन्द्र कुंडा, सोमदेव परिवहन सुविधा केन्द्र पिपरिया, श्रीराम परिवहन सुविधा केन्द्र चारभांठा, जीएम परिवहन सुविधा केन्द्र बैंजलपुर, ठाकुर कम्प्यूटर परिवहन सुविधा केन्द्र खैरडोंगरी, साहू परिवहन सुविधा केन्द्र चिल्फी, कबीर परिवहन सुविधा केन्द्र सिंगारपुर तथा आशु परिवहन सुविधा केन्द्र कवर्धा शामिल हैं। इस अस्थायी चयन सूची पर दावा एवं आपत्ति 17 दिसंबर 2025 को शाम 05:30 बजे तक आमंत्रित की गई है। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त दावा,आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। सत्यप्रकाश/चंद्राकर/ 03 दिसम्बर 2025