राष्ट्रीय
03-Dec-2025
...


नई दिल्ली,(ईएमएस)। पटियाला हाउस कोर्ट ने दिल्ली ब्लास्ट केस के मुख्य आरोपी जसीर बिलाल वानी की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) हिरासत सात दिन और बढ़ा दी। अनंतनाग के काजीगुंड निवासी वानी को एनआईए ने 17 नवंबर को श्रीनगर में गिरफ्तार किया था। बिलाल पर आरोप है कि दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट से पहले ड्रोन को मॉडिफाई करके हमले करने और रॉकेट बनाने की कोशिश में तकनीकी मदद दी थी। दिल्ली ब्लास्ट में 13 लोग मारे गए थे। अब तक, एनआईए ने मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है, जो जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से पकड़े गए एक व्हाइट-कॉलर टेरर मॉड्यूल से जुड़े हैं। इसके पहले पटियाला हाउस स्थित स्पेशल एनआईए कोर्ट ने मामले के मुख्य आरोपी आमिर रशीद अली की कस्टडी सात दिन और बढ़ाने की मंजूरी दे दी थी। अदालत का यह फैसला तब आया, जब आरोपी को उसकी 10 दिन की एनआईए रिमांड पूरी होने पर कोर्ट में पेश किया था। आमिर रशीद अली को 16 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था। एनआईए ने उसकी गिरफ्तारी के बाद अदालत से हिरासत बढ़ाने की मांग की थी ताकि उससे ब्लास्ट से जुड़े अहम सुराग और साजिश की परतें खोली जा सकें। अदालत ने पहले 10 दिन की रिमांड मंजूर की थी, जिसके दौरान एजेंसी ने उससे लंबे समय तक पूछताछ की। आशीष दुबे/ 03 दिसंबर 2025