-नवप्रर्वतन प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारम्भ करते सीड़ीओ व ड़ीआईाओएस व अन्य अलीगढ़ (ईएमएस)।जिला विज्ञान क्लब अलीगढ़ के अध्यक्ष जिलाधिकारी संजीव रंजन, मुख्य विकास अधिकारी योगेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में जनपद स्तरीय नव प्रवर्तन प्रदर्शनी का आयोजन रतन प्रेम डी ए वी बालिका इंटर कॉलेज,अलीगढ़ के सभागार में आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी योगेंद्र कुमार ,जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ पूरन सिंह , विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रियंका चौरसिया जिला समन्वयक राजीव कुमार अग्रवाल एवं निर्णायक सदस्यों के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण करके संयुक्त रूप से किया। मुख्य विकास अधिकारी योगेंद्र कुमार ने कहा कि असंगठित क्षेत्र के अंतर्गत कार्य करने वाले किसान मजदूर शिल्पकार एवं सभी लोगों को प्रदर्शनी में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करना चाहिए । जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ पूरन सिंह ने कहा कि नवप्रवर्तन के बिना देश का विकास नहीं हो सकता,हर किसी का कर्तव्य है कि नवप्रवर्तन को आगे बढ़ाना चाहिए। निर्णायक सदस्य बृजेश दीक्षित ने कहा कि नव प्रवर्तकों के लिए कृषि एवं कृषि उपकरणों तथा अन्य संबंधित क्षेत्र में नया करने की अत्यधिक संभावनाएं है। डॉ विकास मिश्रा ने आगंतुक किसानों एवं नव प्रवर्तकों के मध्य नवप्रवर्तन की जानकारी प्रदान की एवं दैनिक जीवन में हो रहे नवप्रवर्तन के बारे में विस्तार से चर्चा की , उन्होंने कहा आज के युग में कोई भी क्षेत्र नवप्रवर्तन के बिना आगे नहीं बढ़ सकता । जिला समन्वयक राजीव कुमार अग्रवाल ने बताया कि नव प्रवर्तन जागरूकता हेतु किसान, मेकैनिक, मजदूर या शिल्पकार और असंगठित क्षेत्रों में बिना किसी बाहरी आर्थिक और तकनीकी मदद से कोई नवीनतम अविष्कार करने वाले नव प्रवर्तकों को सबल बनाने के लिए प्रदर्शनी का आयोजन किया गया,इसके अंतर्गत 200 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रथम पुरस्कार रुपए 8000 द्वितीय पुरस्कार रु 5000 तृतीय पुरस्कार रुपए 3000 और 2000 के 5 सांत्वना पुरस्कार चयनित नव प्रवर्तकों को बैंक खाते में जिला विज्ञान क्लब अलीगढ़ की ओर से पुरस्कार स्वरूप जमा किए जाएंगे। कार्यक्रम का सफल संचालन अर्चना फौजदार ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की विज्ञान नोडल डॉ रूचि सिंह, कविता कुमारी, साक्षी, प्रज्ञा पांडे, शिवांगी भूषण, कविता गुप्ता, नीरू वार्ष्णेय, अर्चना जायसवाल,कल्पना, एवं समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा । विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रियंका चौरसिया एवं रेखा रानी ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए भविष्य का अच्छा वैज्ञानिक बनने तथा सभी प्रतिभागियों एवं अधिकारीगण के प्रति आभार व्यक्त किया। ईएमएस/धर्मेन्द्र राघव/ 03 दिसंबर 2025