इन्दौर (ईएमएस) शहर के गंगवाल बस स्टैंड के समीप स्थित क्लाथ मार्केट अस्पताल में हुई एक हैरतअंगेज सीजेरियन डिलीवरी में महिला ने चार बच्चों को साथ में जन्म दिया। महिला का नाम शबाना मंसूरी निवासी धार रोड है। सर्जरी के बाद जच्चा-बच्चा सभी स्वस्थ हैं। अस्पताल के डॉ. रितेश पालिया के अनुसार हालांकि चारों बच्चो का वजन कम हैं। तीन का वजन 1-1 किलो जबकि एक बच्चे वजन 750 ग्राम है। जिसके चलते एहतियातन उनमें से दो को डॉल्फिन हॉस्पिटल में रेफर कर दो को पीआईसीयू में रख उनकी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि आज सुबह करीब 8.30 बजे डॉ. फरहान पठान और डॉ. हेमलता गुप्ता की टीम ने शबाना मंसूरी की यह सर्जरी की। सर्जरी जटिल थी, लेकिन सफल रही। आनन्द पुरोहित/ 03 दिसंबर 2025