राष्ट्रीय
03-Dec-2025


12 नक्सली ढेर, 03 जवान शहीद जगदलपुर(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर जवानों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया है। सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं। मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ सकी है। वहीं एनकाउंटर में डीआरजी के 3 जवान शहीद और 2 घायल हो गए हैं। बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी. ने पुष्टि की है। बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि एनकाउंटर में बीजापुर डीआरजी के जवान हेड कॉन्स्टेबल मोनू वडारी, रमेश सोड़ी और कॉन्स्टेबल दुकारू गोंडे शहीद हो गए। गंगालूर थाना इलाके के जंगलों में जवानों की टीम लगातार सर्चिंग कर रही है। एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा और सीआरपीएफ की जॉइंट टीम बुधवार सुबह 9 बजे से बीजापुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर के वेस्ट बस्तर डिवीजन इलाके में सर्च ऑपरेशन पर थी। जंगल में सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों ने अचानक फायरिंग शुरू की। जवाबी कार्रवाई में नक्सली मारे गए। एसपी ने बताया कि जवानों ने एनकाउंटर वाली जगह से एसएलआर राइफल, 303 राइफल और गोला-बारूद भी बरामद किया है। मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है। इसके 16 दिन पहले ही खूंखार नक्सली हिडमा अपनी पत्नी राजे के साथ मारा गया था। गंगालूर इलाके में जारी है मुठभेड़ यह मुठभेड़ गंगालूर इलाके में हो रही है, जो माओवादी कमांडर पापा राव का इलाका है। सुरक्षाबलों ने बड़ी संख्या में माओवादियों को घेराबंदी में ले रखा है। अधिकारियों के अनुसार, ढेर हुए माओवादियों की संख्या और बढ़ सकती है, क्योंकि क्षेत्र में अब भी रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है। अधिकारी हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। अब तक 12 माओवादियों के शव बरामद कर लिए गए हैं और इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।बीजापुर के पुलिस अधीक्षक डा. जितेन्द्र यादव ने बताया कि सुबह नौ बजे से डीआरजी दंतेवाड़ा-बीजापुर, एसटीएफ, कोबरा और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम क्षेत्र में ऑपरेशन चला रही थी। इसी दौरान सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच लगातार रुक-रुक कर फायरिंग हुई। उन्होंने बताया कि फोर्स की आक्रामक कार्रवाई जारी है। बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने पुष्टि की कि मुठभेड़ स्थल से 12 माओवादी कैडरों के शव बरामद हुए हैं। मौके से एसएलआर, .303 राइफल सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त किया गया है। मृत माओवादियों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। विनोद उपाध्याय / 03 दिसम्बर, 2025