राष्ट्रीय
03-Dec-2025


ग्रेटर नोएडा (ईएमएस)। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर का पहला चरण लगभग पूरी तरह तैयार हो चुका है, जल्द ही इसे संचालन की अनुमति मिलने की उम्मीद है। एयरपोर्ट परिसर से लेकर आसपास के मुख्य मार्गों तक एंट्री प्वाइंट और एनआईए के साइनेज बोर्ड लगा दिए गए हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में माहौल उत्सव जैसा दिखाई दे रहा है। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने एयरपोर्ट अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की और तैयारियों का निरीक्षण किया। इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर जनसभा स्थल पर भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। प्रधानमंत्री के संभावित आगमन को देखते हुए एयरपोर्ट क्षेत्र में जर्मन हैंगर टेंट, हजारों कुर्सियों की व्यवस्था और जमीन के समतलीकरण का काम युद्धस्तर पर जारी है। एयरपोर्ट का पहला फेज 1334 हेक्टेयर क्षेत्र में विकसित किया गया है, जिसमें अत्याधुनिक टर्मिनल, रनवे और अन्य यात्री सुविधाएं शामिल हैं। संचालन शुरू होने पर यह एयरपोर्ट 12 मिलियन यात्रियों की वार्षिक क्षमता के साथ उड़ानें शुरू करेगा। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि नवंबर 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेवर पहुंचकर एयरपोर्ट की आधारशिला रखी थी। मात्र तीन वर्षों में यह भव्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा तैयार होकर उद्घाटन के लिए इंतजार कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा क्योंकि यह क्षेत्र के लिए अभूतपूर्व विकास का प्रतीक है। सुबोध/०३-११-२०२५