राज्य
03-Dec-2025


देहरादून (ईएमएस)। देश के प्रथम राष्ट्रपति स्व. डाॅ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर जनपद के विभिन्न सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने उन्हें कांवली रोड स्थित कार्यालय में याद किया, साथ ही श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस मौके पर नेताजी संघर्ष समिति के प्रभात डंडरियाल व आरिफ हुसैन वारसी ने संयुक्त रूप से बताया कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद का जन्म तीन दिसंबर 1884 को बिहार के छपरा में एक साधारण परिवार में हुआ था वह पेशे से वकील थे लेकिन वह वकालत बीच में छोड़कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के संपर्क में आए और देश की आजादी के में कूद गए। इस दौरान आंदोलनकारी प्रदीप कुकरेती और सुशील विरमानी ने बताया कि वह देश के प्रथम राष्ट्रपति बने और भारत रत्न से भी सुशोभित हुए राजेंद्र बाबू 28 फरवरी 1963 को हमारे बीच से सदा के लिए जुदा हो गए थे। इस अवसर पर नेताजी संघर्ष समिति के प्रभात डंडरियाल,आरिफ हुसैन वारसी, इलियास कुरैशी, दानिश नूर, गुलाम मुस्तफा, दिशा संस्था के सुशील विरमानी, उत्तराखंड आंदोलनकारी संयुक्त परिषद के सुरेश कुमार, नवनीत गोसाई, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी प्रदीप कुकरेती, विनोद असवाल, पारस यादव, जय बिष्ट आदि उपस्थित रहे। शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/03 दिसंबर 2025