:: सीएम डॉ. यादव छोड़ेंगे 3 चीते; शावकों के जन्म से कुल संख्या 32 हुई, प्रोजेक्ट चीता ने रचा इतिहास :: इंदौर/भोपाल (ईएमएस)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अंतर्राष्ट्रीय चीता दिवस के अवसर पर आज, गुरुवार 4 दिसंबर को श्योपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क का दौरा कर इतिहास रचेंगे। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री 3 चीतों को बड़े बाड़े से निकालकर खुले जंगल में छोड़ेंगे, जो भारत में चीता पुनर्वास परियोजना की अभूतपूर्व सफलता को दर्शाता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर 3 वर्ष पूर्व शुरू हुई प्रोजेक्ट चीता के मध्य प्रदेश में शानदार नतीजे सामने आए हैं। 17 सितंबर 2022 को नामीबिया से 8 चीतों को लाए जाने के बाद से, अब कूनो पालपुर और गाँधी सागर अभयारण्य में चीतों की कुल संख्या बढ़कर रिकॉर्ड 32 हो गई है। परियोजना की सबसे बड़ी सफलता पिछले 3 वर्षों में 5 मादा चीतों द्वारा 6 बार शावकों को जन्म देना है। यह स्पष्ट करता है कि चीतों ने भारतीय वातावरण को आश्चर्यजनक रूप से पूरी तरह अपना लिया है और वे सफलतापूर्वक अपना परिवार बढ़ा रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में राज्य के प्रयासों को मान्यता देते हुए, प्रोजेक्ट चीता को प्रतिष्ठित इनोवेटिव इनिशिएटिव्स अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है। अंतर्राष्ट्रीय चीता दिवस का यह कार्यक्रम घटती आबादी और आवास के नुकसान जैसी समस्याओं के बारे में वैश्विक जागरूकता बढ़ाएगा और चीता संरक्षण प्रयासों को मजबूती प्रदान करेगा। प्रकाश/03 दिसम्बर २०२५