अंतर्राष्ट्रीय
03-Dec-2025


इस्लामाबाद (ईएमएस)। जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर की नीतियों को देश के लिए ‘‘विनाशकारी बताते हुए बुधवार को आरोप लगाया कि वह (मुनीर) अफगानिस्तान के साथ जानबूझकर ‘‘तनाव बढ़ा रहे हैं। पूर्व क्रिकेटर इमरान (73) ने सोशल मीडिया पर एक ‘पोस्ट में यह टिप्पणी की। इमरान ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स पर लिखा, ‘‘असीम मुनीर की नीतियां पाकिस्तान के लिए विनाशकारी हैं। उनकी नीतियों के कारण आतंकवाद नियंत्रण से बाहर हो गया है, जिससे मुझे बहुत तकलीफ होती है। इमरान ने लिखा, ‘‘असीम मुनीर को पाकिस्तान के राष्ट्रीय हितों की कोई चिंता नहीं है। वह यह सब केवल पश्चिमी ताकतों को खुश करने के लिए कर रहे हैं। उन्होंने अफगानिस्तान के साथ जानबूझकर तनाव बढ़ाया, ताकि उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक तथाकथित ‘मुजाहिद (इस्लामी लड़ाके) के रूप में देखा जा सके। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के संस्थापक ने कहा कि वह देश में ‘‘अपने ही लोगों के खिलाफ ड्रोन हमलों और सैन्य अभियानों का विरोध करते हैं, क्योंकि उनके अनुसार इससे आतंकवाद को और बढ़ावा मिलेगा। सुबोध/०३-११-२०२५