अंतर्राष्ट्रीय
03-Dec-2025


ढाका (ईएमएस)। बांग्लादेश के पूर्व आर्मी जनरल ने भारत के खिलाफ एक बार फिर घटिया टिप्पणी की है जहां उन्होंने देश के टुकड़े होने की बात कही है। बता दें की रिटायर्ड आर्मी जनरल अब्दुल्लाहिल अमान आजमी जमात-ए-इस्लामी के प्रमुख गुलाम आजमी के बेटे हैं। भारत के खिलाफ यह बयान आजमी में ढाका में नेशनल प्रेस क्लब के किसी इवेंट के दौरान कहा। अब्दुल्लाह अमान आजमी कोई और नहीं बल्कि जमात-ए-इस्लामी के प्रमुख रह चुके गुलाम आजम के बेटे हैं। ढाका में एक नेशनल प्रेस क्लब के किसी इवेंट में पूर्व जनरल ने ये सारी बातें कही हैं। अपने भाषण में आजमी ने कहा जब तक की भारत टुकड़ों में नहीं बंट जाता तब तक बांगलादेश में पूरी तरह से शांति नहीं आ जाएगी। इस घटिया टिप्पणी पर भारत ने भी कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि भारत की राजधानी दिल्ली हर वक्त अशांती को जिंदा रखती है। बता दें की आजमी के पिता जमात-ए-इस्लामी के 1971 के मुक्ति संग्राम के दौरान हिंदुओं और मुक्ति समर्थक बंगालियों के नरसंहार के लिए भी जिम्मेदार थे। इसी के साथ उन्होंने भारत पर साल 1975 से 196 तक चटगांव हिल्स पर अशांति और दंगों को बढ़ावा देने का भी आरोप भी लगाया है। बता दें की चटगांव बांग्लादेश और भारतीय सीमा के दक्षिण-पूर्वी हिस्से का एक पहाड़ी क्षेत्र है जिसमें कुल तीन जिले शामिल हैं। सुबोध/०३-११-२०२५