क्षेत्रीय कार्यालय, बैंक ऑफ़ बड़ौदा, सेक्टर-10 के सभागार में 01 दिसंबर 2025 को नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भिलाई-दुर्गÓ स्तरीय आशु भाषणÓ दुर्ग (ईएमएस)। प्रतियोगिता का आयोजन महाप्रबंधक (संपर्क व प्रशासन, जनसंपर्क एवं प्रभारी राजभाषा), भिलाई इस्पात संयंत्र तथा सचिव, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भिलाई-दुर्ग राजीव कुमार के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर उप क्षेत्रीय प्रमुख, बैंक ऑफ़ बड़ौदा, क्षेत्रीय कार्यालय, जय प्रकाश नारायण, बैंक ऑफ़ बड़ौदा के कार्मिक तथा नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भिलाई-दुर्गÓ के सदस्य संस्थानों के प्रतिभागीगण सहित बड़ी संख्या में हिंदी प्रेमी जन उपस्थित थे। मुख्य अतिथि राजीव कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने हिंदी में कार्यालयीन कामकाज सहित समस्त क्षेत्रों में सदैव ही अत्यंत सराहनीय प्रदर्शन किया है। प्रतियोगिता के विषयों तथा प्रतिभागियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि भाषण की सबसे कठिन विधा आशु भाषणÓ में प्रतिभागिता से ना केवल हमारी त्वरित व प्रभावी अभिव्यक्ति क्षमता का विकास होता है, वरन हमारी तर्कशीलता तथा कल्पनाशीलता भी बेहतर होती है। स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना एवं आत्मविश्वास के लिए प्रतियोगिताओं में भाग लेना अत्यंत लाभकारी होता है। प्रतियोगिता के पुरस्कार विजेताओं में शामिल हैं प्रथम- अजिताभ कुमार, प्रशासनिक अधिकारी, न्यू इण्डिया इन्श्योरेंस, द्वितीय- सु अमृता गंगराडे, उप महाप्रबंधक (विप्ता एवं लेखा), भिलाई इस्पात संयंत्र, तृतीय- सौरभ मिश्रा, पैकर, डाक विभाग। सु शीलमणि ईवा बखला, स्टाफ नर्स, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ, भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सु मंजू मौर्या, इंजीनियरिंग एसोसिएट, अनुसंधान एवं नियंत्रण प्रयोगशाला, भिलाई इस्पात संयंत्र ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। प्रतियोगिता के निर्णायक उप मण्डल अभियंता (राजभाषा), भारत संचार निगम लिमिटेड, मण्डल कार्यालय, दुर्ग सु अनुराधा धनांक, प्राचार्य, केन्द्रीय विद्यालय, दुर्ग उमाशंकर मिश्रा तथा उप प्रबंधक (संपर्क व प्रशासन राजभाषा, भिलाई इस्पात संयंत्र) जितेन्द्र दास मानिकपुरी थे। प्रतिभागियों को तात्कालिक रूप से दिए गए विषयों पर निर्धारित समय में प्रस्तुत उनके विचारों का मूल्यांकन भाषा-शैली, प्रवाह, प्रस्तुति एवं विषय की समझ के आधार पर किया गया। उल्लेखनीय है कि राजभाषा हिंदी को प्रोत्साहन तथा भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग द्वारा निर्धारित राजभाषा नीति के कार्यान्वयन के लिए ट्विन सिटी भिलाई-दुर्ग में निदेशक प्रभारी (भिलाई इस्पात संयंत्र) चित्त रंजन महापात्र की अध्यक्षता में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भिलाई-दुर्गÓ गठित है। समिति में कुल 48 सदस्य संस्थान हैं, जिसमें ट्विन सिटी में स्थित केन्द्र सरकार के सभी उपक्रम, प्रतिष्ठान, विभाग, बैंक एवं बीमा कंपनियाँ सम्मिलित हैं। उप क्षेत्रीय प्रमुख, बैंक ऑफ़ बड़ौदा, जय प्रकाश नारायण ने मुख्य अतिथि एवं निर्णायकगण का पौधा भेंटकर स्वागत किया तथा आयोजन के विभिन्न पहलुओं व उद्देश्य पर प्रकाश डाला व कहा कि प्रतियोगिता में प्रतिभागिता ही आधी प्रतियोगिता जीतने के समान है। उन्होंने बताया कि हिंदी को प्रोत्साहन की दिशा में बैंक ऑफ़ बड़ौदा निरंतर प्रयासरत है। भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग के दिशा निर्देशों के अनुरूप बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा नियमित क्रम में नराकास, भिलाई-दुर्गÓ स्तरीय तथा बैंक की विभिन्न शाखाओं में शाखा स्तरीय हिंदी की विभिन्न प्रतियोगिताओं का समय-समय पर आयोजन किया जाता है। प्रबंधक (राजभाषा), बैंक ऑफ़ बड़ौदा सु सुदीपा रॉय ने प्रतियोगिता के नियमों की जानकारी देते हुए भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग द्वारा निर्धारित विभिन्न मानदण्डों तथा राजभाषा नीति के मूल नियमों के विषय में बताया। कार्यक्रम का संचालन तथा आभार प्रदर्शन सु सुदीपा रॉय ने किया। ईएमएस/ शमशीर सीवानी/ 03 दिसंबर 2025