राज्य
03-Dec-2025


सत्यनारायण राठौर ने देखी शिक्षा, स्वास्थ्य, धान खरीदी व्यवस्था का जमीनी हकीकत, आंगनबाड़ी केंद्र संभागायुक्त ने एसआईआर के कार्यों का किया अवलोकन धान खरीदी में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दुर्ग (ईएमएस)। संभागायुक्त सत्यनारायण राठौर आज बेमेतरा जिले के एक दिवसीय प्रवास पर रहे। इस दौरान राठौर ने आंगनबाड़ी केंद्र संचालन, स्कूल संचालन, स्वास्थ्य केंद्र संचालन एवं किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की व्यवस्था का निरीक्षण किया। इसके साथ ही संभागायुक्त राठौर ने मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण कार्य का भी निरीक्षण किया । संभागायुक्त राठौर ने इस दौरान इन सभी कार्यों के बेहतर संचालन के लिए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश दिये। राठौर ने अपने दुर्ग संभागस्तरीय प्रवास के दौरान ग्राम पंचायत बीजाभाट धान उत्पादन केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया । उन्होंने यहां धान खरीदी के लिए केंद्र में की गई आवश्यक व्यवस्था ,संसाधन एवं सुविधा से रूबरू हुए । उन्होंने किसानों से चर्चा कर अन्न दाताओं का उत्साह वर्धन किया। संभागायुक्त राठौर ने समिति प्रबंधक को निर्देशित करते हुए कहा कि धान विक्रय के लिए केंद्र में आने वाले सभी किसानों को आवश्यक व्यवस्था मुहैया कराएं। उन्होंने व्यवस्थित माहौल में धान खरीदी करने करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने पतले किस्म के धानों की अलग स्टेकिंग रखने, नमी मापक मशीन से धान की नमी की जांच करने सहित जरूरी निर्देश दिए । उन्होंने उपार्जन केंद्र में पर्याप्त मात्रा में बारदाने की व्यवस्था रखने, प्रति दिवस किसानों से धान की खरीदी करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने किसान नेतराम साहू से चर्चा कर उन्हें शुभकामनाएं दी। ग्राम जेवरी के कृषक नेतराम साहू ने धान उपार्जन केंद्र में की गई व्यवस्था पर प्रसन्नता व्यक्त किया । स्वास्थ्य कर्मी सेवाभाव से करें कार्य मानवीय संवेदना का देवें परिचय संभागायुक्त राठौर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जेवरा पहुंच कर स्वास्थ्य सुविधा से रूबरू हुए। स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध संसाधन, सुविधा,सेवा की जानकारी ली। संभागायुक्त राठौर ने कहा कि सभी मरीजों की समुचित उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने यह सुनिश्चित करने को कहा कि गंभीर अवस्था में ही किसी मरीज को अन्यत्र अस्पताल के लिए रेफर किया जाए । स्वास्थ्य केंद्र का संचालन नियत समय तक सुनिश्चित करने और केंद्र में पदस्थ सभी स्वास्थ्य कर्मियों को मानवीय संवेदना के साथ कर्तव्य निर्वहन करने कहा। उन्होंने यहां सर्प व कुत्ते काटने के लिए उपयोग में आने वाले एंटी सिरम अनिवार्य रूप से भंडारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने गर्भवती माताओं की विशेष देखभाल करने ,ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ाने, स्वास्थ्य सेवा से संबंधित आवश्यक दवाइयां का अतिरिक्त भंडारण रखने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में साफ सफाई व स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए । मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य महत्वपूर्ण, सभी मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल हो, सुनिश्चित करें संभागायुक्त सत्यनारायण राठौर ने ग्राम पंचायत पत्थरा पहुंचकर एसआईआर मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया । उन्होंने यहां उपस्थित बूथ लेवल अधिकारी से प्राप्त आवेदनों और निर्धारित पोर्टल में एंट्री की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर एक मतदाता महत्वपूर्ण है । उन्होंने सार्थक और कड़ी निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी मतदाता का नाम मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित ना हो , विशेष ध्यान रखकर गहन पुनरीक्षण कार्य को संपादित करें। राठौर ने ग्राम पंचायत पत्थरा में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां केंद्र में अध्यनरत नन्हे मुहे बच्चों के साथ खुशनुमा माहौल में बच्चों के साथ सुखद पल व्यतीत किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षा एवं स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक जानकारी ली। उन्होंने बच्चों को टाफी वितरित कर बच्चों के चेहरे पर मुस्कान ला दिया। इस दौरान उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को निर्देशित करते हुए कहा कि बालपन बच्चों के जीवन की सबसे अहम और महत्वपूर्ण समय होता है। संभागायुक्त राठौर ने पूर्व माध्यमिक शाला जेवरा का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने कक्षा शिक्षकों से भेंट कर बच्चों के अध्यापन कार्य में गंभीरता सुनिश्चित करने निर्देशित किया। उन्होंने पाठ्यक्रम की बारीकियों को सहजता, सरलता से समझाने कहा। उन्होंने कहा कि बच्चों के साथ विनम्र व्यवहार रखें और बच्चों की सिख ,समझ, बौद्धिक क्षमता के आधार पर उन्हें अध्ययन कार्य में सहयोग करें। इस दौरान उन्होंने शिक्षा सत्र के दौरान अब तक की गई अध्यापन कार्य की जानकारी ली । उन्होंने कहा कि अभी से ही बच्चों को वार्षिक परीक्षा की तैयारी के लिए मोटिवेट करें। बच्चों को लक्ष्य निर्धारित कर उनके भविष्य को सुदृढ़ बनाने की दिशा की सार्थकभूमिका निभाने कहा। ईएमएस/ शमशीर सीवानी/ 03 दिसंबर 2025