व्यापार
04-Dec-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी आईफोन 17 सीरीज का अपकमिंग मॉडल आईफोन 17ई अब चर्चा में है। इस फोन में आईफोन 16ई जैसा बड़ा नॉच नहीं होगा। मायड्रायवर्स द्वारा साझा किए गए कॉन्सेप्ट इमेजेज़ में दिखाया गया है कि आईफोन 17ई स्टैंडर्ड आईफोन 17 के सिंगल-कैमरा वर्जन जैसा ही डिज़ाइन होगा, लेकिन डिस्प्ले में बड़ा बदलाव दिखाई देगा। नया मॉडल डायनेमिक आइलैंड डिज़ाइन के साथ आएगा, जिससे फ्रंट पैनल अधिक मॉडर्न और ऐपल पोर्टफोलियो के साथ सामंजस्यपूर्ण दिखेगा। आईफोन 17ई में 6.1 इंच का स्टैंडर्ड पैनल होगा, जो 60एचझेड रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा। परफॉर्मेंस के लिहाज से यह हैंडसेट नेक्स्ट-जेनरेशन ए19 चिपसेट से लैस होगा। हालांकि, स्टैंडर्ड मॉडल से अलग इसे जीपीयू कोर कम कर परफॉर्मेंस और कीमत में संतुलन रखा गया है। यह डिवाइस पुराने आईफोन यूजर्स के लिए एक भरोसेमंद अपग्रेड विकल्प साबित हो सकता है, क्योंकि नए हार्डवेयर और आईओएस के संयोजन से लंबे समय तक स्मूद परफॉर्मेंस मिल सकती है। कस्टम सी1 मॉडेम और एन1 वायरलेस चिप के शामिल होने से डेटा ट्रांसफर स्पीड और एनर्जी एफिशिएंसी में सुधार होगा। अगर ये स्पेसिफिकेशन सही साबित होते हैं, तो आईफोन 17ई बजट और फ्लैगशिप मॉडल के बीच की दूरी कम करते हुए यूजर्स के लिए एक भरोसेमंद और स्मार्ट विकल्प बन जाएगा। कैमरा फीचर्स में भी सुधार देखने को मिल सकता है। सेल्फी कैमरा 18 मेगापिक्सल सेंसर और सेंटर स्टेज सपोर्ट के साथ आ सकता है, जबकि रियर पैनल पर 48 मेगापिक्सल का वाइडएंगल कैमरा होने की संभावना है। सुदामा/ईएमएस 04 दिसंबर 2025