-प्रियंका गांधी ने सरकार से मांगा जवाब नई दिल्ली,(ईएमएस)! अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया लगातार कमजोर होता जा रहा है, और इस आर्थिक गिरावट को लेकर मोदी सरकार अब विपक्ष के निशाने पर आ गई है। इसी सिलसिले में कांग्रेस ने गुरुवार को केंद्र सरकार पर सीधा हमला बोला। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मोदी सरकार की नीतियों की वजह से रुपया कमजोर हो रहा है। वहीं पार्टी महासचिव और वायनाड सांसद प्रियंका गांधी ने रुपये में ऐतिहासिक गिरावट पर केंद्र से जवाब मांगा। यहां कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी ने कहा, जब मनमोहन सिंह के समय डॉलर ‘हाई’ चल रहा था, तब भाजपा क्या कहती थी? आज उनका जवाब क्या है, यह पूछना चाहिए। उन्होंने कहा कि रुपए की लगातार गिरती कीमत देश की आर्थिक स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े करती है। वहीं राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, मोदी सरकार की नीतियों की वजह से रुपया कमजोर हो रहा है। अगर सरकार की नीति अच्छी होती, तो रुपए की वैल्यू बढ़ती। रुपया कमजोर होने से साफ है कि देश की आर्थिक हालत अच्छी नहीं है। कांग्रेस अध्यख खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट करते हुए सरकार पर निशाना साधा और 2014 से पहले भाजपा नेताओं द्वारा दिए गए बयानों की याद दिलाते हुए कहा, 2014 के पहले भाजपा कहती थी— ‘क्या कारण है हिंदुस्तान का रुपया पतला होता जा रहा है?’ आज हम वही सवाल उनसे पूछ रहे हैं। जवाब देना पड़ेगा। रुपया इतिहास के सबसे निचले स्तर पर इस हफ्ते भारतीय मुद्रा ने रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की। 3 दिसंबर को पहली बार रुपया 90 रुपये प्रति डॉलर के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे फिसल गया। गुरुवार को रुपया 22 पैसे टूटकर 90.41 पर खुला, जबकि पिछला बंद स्तर 90.19 था। कांग्रेस जहां इस गिरावट को सरकार की “नीतिगत विफलता” बता रही है, वहीं सरकार की ओर से अब तक इस उतार-चढ़ाव पर कोई आधिकारिक विस्तृत बयान नहीं आया है। रुपये में गिरावट के चलते आयात महंगा होने, महंगाई पर दबाव बढ़ने और आर्थिक अस्थिरता के जोखिम को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है। हिदायत/ईएमएस 04दिसंबर25