राष्ट्रीय
04-Dec-2025
...


दिल्ली लाल किले के पास हुए ब्लास्ट से जुड़ा हो सकता है कनेक्शन नई दिल्ली,(ईएमएस)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार सुबह देश के कई राज्यों में एक साथ छापे मारे। बिहार, उत्तरप्रदेश और हरियाणा समेत कुल 22 जगहों पर ये छापेमारी की गई। ये कार्रवाई पिछले दिनों एनआईए की पटना ज़ोनल ऑफिस की तरफ से दर्ज एक एफआईआर से जुड़ी है, जिसमें अवैध हथियारों की सप्लाई और संदिग्ध नेटवर्क की जांच चल रही है। एनआईए सूत्रों के मुताबिक इसी मामले में दिल्ली के लाल किले के पास हुए ब्लास्ट से जुड़े आरोपियों का कनेक्शन खंगाला जा रहा है। एनआईए की टीमें दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार के कई जिलों में छापेमारी कर रही हैं। यह कार्रवाई उन नेटवर्क्स पर केंद्रित है, जिनके बारे में एजेंसी को इनपुट मिला था कि वे देशभर में अवैध तरीकों से हथियार और अन्य संदिग्ध सामान सप्लाई कर रहे हैं। जांच में यह भी सामने आया है कि उत्तर भारत में सक्रिय इस गिरोह के तार कई राज्यों में फैले हैं और यह नेटवर्क लंबे समय से पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों की रडार पर था। मीडिया रिपोर्ट में एनआईए सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि यह मामला संभावित आतंकी मॉड्यूल से जुड़े तत्वों की जांच का हिस्सा है। इसी एफआईआर की जांच के दौरान एजेंसी को कुछ अहम सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर अब दिल्ली ब्लास्ट मामले में गिरफ्तार या संदिग्ध आरोपियों के कनेक्शन भी खंगाले जा रहे हैं। जांचकर्ताओं का मानना है कि अवैध हथियार सप्लाई की यह चेन दिल्ली ब्लास्ट मामले में शामिल नेटवर्क से जुड़ सकती है, इसलिए एजेंसी दोनों मामलों को समानांतर रूप से लिंक कर जांच कर रही है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि अवैध तरीके से बड़ी मात्रा में हथियार बिहार, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के जरिए दिल्ली-एनसीआर में पहुंचाए जा रहे थे। एनआईए कई संदिग्ध लोगों की लिस्ट के आधार पर तलाशी कर रही है। छापेमारी में एजेंसी को डिजिटल डिवाइस, डॉक्यूमेंट्स और अन्य संभावित सबूत मिलने की उम्मीद है। सिराज/ईएमएस 04दिसंबर25 -----------------------------------