व्यापार
04-Dec-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। भारत और कनाडा ने प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते, कंप्रेहें‎सिव इकानॉमी पार्टनर‎शिप एग्रीमेंट (सीईपीए) पर बातचीत फिर से शुरू करने का रास्ता साफ कर लिया है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और कनाडा के अंतरराष्ट्रीय व्यापार मंत्री मनिंदर सिद्धू ने इस समझौते की रूपरेखा, उद्देश्य और कार्यप्रणाली पर विस्तृत चर्चा की। दोनों देशों ने 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को 50 अरब डॉलर तक बढ़ाने का लक्ष्य तय किया है। सीईपीए के तहत वस्तुओं पर शुल्क में कटौती या समाप्ति, कुशल पेशेवरों की आवाजाही में आसानी और निवेश आकर्षित करना शामिल है। गोयल ने सोशल मीडिया पर लिखा कि वार्ता के दौरान दोनों पक्षों ने समग्र दृष्टिकोण और प्रारंभिक रूपरेखा पर विचार साझा किया। 2023 में कनाडा के तत्कालीन प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने का आरोप लगाया था, जिसके बाद दोनों देशों के संबंध तनावपूर्ण हो गए और वार्ता रोक दी गई थी। इससे पहले प्रस्तावित समझौते पर दोनों देशों के बीच छह से अधिक दौर की बातचीत हो चुकी थी। सतीश मोरे/04‎दिसंबर ---