मुम्बई (ईएमएस)। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को देखने उमड़ रही भीड़ के कारण आयोजकों ने बड़ौदा और गुजरात के बीच होने वाले सैयद मुश्ताक अली क्रिकेट ट्रॉफी के मैच को हैदराबाद स्थानांतरित कर दिया गया है। अधिकारियों ने कहा कि बड़ौदा की ओर से खेल रहे हार्दिक को देखने के लिए टीम होटल, अभ्यास स्थल और टिकट काउंटरों के बाहर भारी तादाद में प्रशंसक आते जा रहे थे। ये संख्या सामान्य घरेलू मैचों की तुलना में कहीं अधिक थी जिसके कारण सुरक्षा संबंधी दिक्कतें आ रही थीं। एक आयोजक ने कहा, “हार्दिक के प्रति प्रशंसकों में दिवानगी है। प्रशंसकों की संख्या हमारी उम्मीद से कहीं ज्यादा थी। ऐसे में सुरक्षित और सुचारू आयोजन तय करने के लिए मैच को राजीव गांधी स्टेडियम में स्थानांतरित किया गया।” इस स्टेडियम में आम तौर पर अंतरराष्ट्रीय और आईपीएल मैच होते हैं। इसमें बेहतर सुरक्षा व्यवस्था और उच्च क्षमता के कारण एकदम उमड़ी भीड़ को संभाला जा सकता है। गिरजा/ईएमएस 04 दिसंबर 2025