रामपुर,(ईएमएस)। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान तथा उनके बेटे अब्दुल्ला आज़म से गुरुवार को जेल में मुलाकात करने पहुंचा पूरा परिवार मायूस होकर लौट गया। रामपुर जेल पहुंचीं आज़म की पत्नी व पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. तंजीन फातिमा, बेटे अदीब आज़म और बहन की उनसे मुलाकात नहीं हो सकी। जेल प्रशासन के मुताबिक, खुद आज़म और अब्दुल्ला आज़म ने ही परिवार से मिलने से इंकार किया। मुलाकात की अनुमति होने के बावजूद दोनों ने अंदर से साफ कह दिया कि वे किसी से नहीं मिलना चाहते। मायूस होकर लौटते वक्त पूर्व सांसद फातिमा ने कहा, “हमें नहीं पता कि मुलाकात क्यों नहीं हो सकी। अब्दुल्ला ने खुद मिलने से मना कर दिया। आजम साहब भी नहीं मिले। गौरतलब है कि आज़म और अब्दुल्ला आज़म फिलहाल दो अलग-अलग जन्म प्रमाण-पत्र और दो पैनकार्ड बनाने के मामले में कोर्ट से सात-सात साल की सजा काट रहे हैं। दोनों इसी मामले में रामपुर जिला जेल में बंद हैं। परिवार के लोग नियमित रूप से मुलाकात के लिए आते रहे हैं, लेकिन आज पहली बार ऐसा हुआ जब दोनों ने ही मिलने से साफ इंकार किया। सूत्रों का कहना है कि लंबी जेल यात्रा और लगातार चल रहे मुकदमों से आज़म और अब्दुल्ला मानसिक रूप से काफी परेशान हैं, जिसका असर आज की मुलाकात पर दिखा। आशीष दुबे / 04 दिसंबर 2025