राष्ट्रीय
04-Dec-2025


शीतकालीन सत्र के दौरान नीतीश ने पीएम मोदी की तारीफ की पटना (ईएमएस)। बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान राज्य में विकास की उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि राज्य में नए मेडिकल कॉलेज, सड़कें, पुल-पुलिया, बाइपास और एलिवेटेड रोड का निर्माण तेज़ी से हो रहा है, जिससे सबसे दूरस्थ क्षेत्रों से पटना तक अब करीब पांच घंटे में पहुंचा जा सकता है। इसके साथ ही 5 नए एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य चालू है। सीएम नीतिश ने स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्रों में हुए सुधारों का जिक्र कर बताया कि पहले अस्पतालों में प्रतिदिन केवल कुछ ही मरीज आते थे, जबकि अब प्रत्येक पीएचसी में औसतन 11,600 मरीज इलाज करवा रहे हैं। 27 जिलों में नए मेडिकल कॉलेज बनाए जा रहे हैं। पीएमसीएच और आईजीआईएमएस के अस्पतालों का विस्तार किया जा रहा है। इसके अलावा, शिक्षा क्षेत्र में नए स्कूल, पोशाक योजना और सरकारी शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया भी पूरी की जा रही है। सीएम नीतिश ने कहा कि बिहार में हर घर बिजली, नल का जल और शौचालय की सुविधा पहुँचाई जा चुकी है। राज्य में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण और पुलिस में 35 प्रतिशत आरक्षण लागू है। कृषि उत्पादन में सुधार के लिए चौथे रोडमैप के तहत योजनाओं पर तेजी से काम जारी है। सत्र के दौरान, बिहार विधानसभा में नरेंद्र नारायण यादव को दूसरी बार उपाध्यक्ष चुना गया। उनके निर्विरोध निर्वासन में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने प्रस्तावक और अनुमोदक के रूप में भूमिका निभाई। वहीं, विधान परिषद में संशोधन प्रस्ताव पर बोलने का अवसर न मिलने पर विपक्षी सदस्य राबड़ी देवी के नेतृत्व में वाकआउट कर गए। विधायक सर्वजीत द्वारा मगध मेडिकल अस्पताल को लेकर विवादास्पद टिप्पणी करने पर बीजेपी विधायकों ने विरोध जताकर बयान वापस लेने को कहा। उपमुख्यमंत्री चौधरी ने बालू, भू और शराब माफिया पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया और कहा कि कानून तोड़ने वालों को सबक सिखाया जाएगा। इस सत्र में 91,717 करोड़ रुपये का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया गया, जिसमें महिला रोजगार योजना, मुफ्त बिजली, वृद्धा पेंशन, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड और समग्र शिक्षा के लिए धन आवंटित किया गया है। सत्र के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास प्रयासों की सराहना की और सदन से उनके लिए हाथ उठाकर सम्मान करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि बिहार अगले पांच वर्षों में तेजी से विकसित होगा और राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य आम जनता का जीवन सुधारना है। आशीष दुबे / 04 दिसंबर 2025