मनमानी वसूली को लेकर प्रदर्शन, शादी ब्याह में मनमानी शुल्क वसूली को लेकर अग्रवाल समाज में आक्रोश - किन्नरों की अवैध वसूली का मामला - शादी विवाह समारोह सहित अन्य मांगलिक कार्यक्रमों में मुंह मांगी रकम मांगे जाने से नाराजगी शिवपुरी (ईएमएस)। शिवपुरी जिले में किन्नरों द्वारा शादी समारोह सहित अन्य मांगलिक कार्यक्रमों में मनमानी राशि मांगे जाने को लेकर अग्रवाल समाज में आक्रोश है इसी बात को लेकर मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के लोगों ने एकजुट होकर के गुरुवार को एक ज्ञापन दिया अग्रवाल समाज के लोगों ने एकजुट होकर कलेक्टर और एसपी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया और इस अवैध वसूली को रोकने की मांग की। अग्रवाल समाज के लोगों का कहना था कि किन्नरों द्वारा विवाह समारोह में विवाह समारोह एवं पुत्र जन्म सहित अन्य त्योहारों पर मनमानी राशि मांगी जाती है इस अवैध वसूली को रोका जाए। विवाह पर 2100 रुपए, पुत्र जन्म पर 1100 रुपए ही देंगे- किन्नरों की मनमानी वसूली के विरोध में समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि कई बार आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से भी कार्यक्रम के दौरान जोर-जबर्दस्ती कर बड़ी रकम वसूल ली जाती है। समाज ने प्रशासन को एक प्रस्ताव भेजते हुए किन्नरों के लिए शुल्क निर्धारित करने की मांग की है। प्रस्तावित शुल्क के अनुसार, पुत्र विवाह पर 2100 रुपए, पुत्र जन्म पर 1100 रुपए और दीपावली व अन्य त्योहारों पर 50 रुपए निर्धारित किए जाएं। समाज का मानना है कि शुल्क निर्धारण होने से जबरन वसूली और कार्यक्रमों में उत्पात जैसी स्थितियों पर रोक लगेगी, जिससे आम नागरिकों को राहत मिलेगी। कई परिवार आर्थिक रूप से सक्षम नहीं- इससे पहले मध्यादेशी अग्रवाल धर्मशाला में समाज की एक बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में सदस्यों ने बताया था कि किन्नरों द्वारा शादी समारोहों से लेकर रेस्टोरेंट तक में 21 हजार रुपए या उससे अधिक की राशि वसूली जाती है। कई परिवार आर्थिक रूप से सक्षम न होने के बावजूद दबाव में राशि देने को मजबूर हो जाते हैं। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए शुल्क निर्धारण का निर्णय लिया गया और समाज ने प्रशासन से इस मामले में तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करने की अपील की है। ज्योतिरादित्य सिंधिया की जनसुनवाई में भी हो चुकी है शिकायत- शिवपुरी जिले में किन्नरों द्वारा मनमानी वसूली की जा रही है मांगलिक कार्यक्रमों के नाम पर किन्नरों द्वारा गाली गलौज हंगामा किया जाता है जिससे विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। कोलारस में केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की जनसुनवाई के दौरान भी स्थानीय लोगों द्वारा एक शिकायत की गई थी जिसमें किन्नरों द्वारा शादी विवाह समारोह में 51 हजार रुपए, दस्टोन आदि में 21000 रुपए की मांग की जा रही थी। इस समय अवैध वसूली को रोकने की मांग की गई थी तब पुलिस ने किन्नरों को बुलाकर समझाइश दी थी कि वह इस तरह की राशि की मांग ना करें, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। रंजीत गुप्ता/ईएमएस/04/12/2025