भोपाल(ईएमएस)। नये शहर के कोलार रोड स्थित फाइन एवेन्यू फेज-2 में खुलेआम ईंट-पत्थर चलने और घर में घुसकर गाड़ी तोड़फोड़ करने का वीडियो सामने आया है। वायरल वीडियो में जहां विकास तिवारी महिला पर ईंट और बड़े पत्थर फेंकते दिख रहे हैं, वहीं दूसरी फुटेज में सावित्री चौहान और उनका बेटा गुरप्रीत तिवारी की गाड़ी पर रॉड से हमला करते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने विकास तिवारी पर प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है, कि विकास तिवारी पहले भी मारपीट कर चुके हैं, उन पर केस दर्ज है। पुलिस के मुताबिक, गुरुवार की इस घटना के पहले भी दोनों पक्षों के बीच विवाद हो चुके हैं। इस बार महिला को पत्थर मारने के आरोप में 1 दिसंबर को कोलार थाने में विकास तिवारी के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया गया है। इधर, विकास तिवारी का कहना है कि उन पर पहले परिवार द्वारा हमला किया गया, उसी के बाद उन्होंने अपना बचाव किया। तिवारी ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल कोलार थाना पुलिस दोनों पक्षों के वीडियो और शिकायत के आधार पर जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि फुटेज की पड़ताल की जा रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जुनेद / 4 दिसंबर