क्षेत्रीय
04-Dec-2025
...


- चोरी की गाडी गिरवी रख खेलता था जुआ भोपाल(ईएमएस)। शहर की थाना अयोध्यानगर पुलिस ने एक ऐसे शातिर वाहन चोर को दबोचा है, जो शराब की दुकान के सामने खडी गाडियो को अपना निशाना बनाकर उड़ा देता था। वाहन चोरी के बाद आरोपी उन गाड़ियो को गिरवी रख जुआ खेलता था। पुलिस ने चार वारदातो का खुलासा करते हुए चोरी किये गये साढ़े तीन लाख के दो पहिया वाहन जप्त किये है। थाना प्रभारी महेश लिल्हारे ने बताया की फरियादी गेंदालाल राजपूत ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था की बीती 29 नंवबर 2025 को शाम करीब 7.30 बजे वो अयोध्यानगर स्थित शराब दुकान पर अपनी बिना नंबर की बाइक से शराब खरीदने गया था। बाइक को शराब दुकान के सामने लॉक कर वह शराब खरीदने चला गया। करीब आधे घंटे बाद जब वह वापस लौटा तो देखा की उसकी बाइक चोरी हो चुकी थी। अज्ञात के खिलाफ मामला कायम कर आरोपी की तलाश शुरु की। टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो के फूटेज खंगाले जिसमें नजर आये संदेही को मुखबीर की मदद से अरेडी रोड पर घेराबंदी कर पकड लिया। आरोपी की पहचान बंटी मालवीय पिता गुड्डन मालवीय (26) निवासी, झुग्गी न.1 औंमकारा सेवनिया थाना अयोध्यानगर के रुप में हुई। फरियादी की बाइक चोरी के संबध में पूछताछ करने पर आरोपी ने उसके साथ ही 4 अन्य बाइक चोरी की वारदातो को अंजाम देने का खुलाया किया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने 4 बाइके जप्त की है। पुलिस ने बताया की पकड़ाया गया आरोपी आदतन वाहन चोर है, जिसने राजधानी भोपाल सहित आस-पास के जिलो में भी वाहन चोरी किये है। दसंवी पास आरोपी बंटी प्रायवेट काम करता है, अयोध्या नगर थाना सहित कोतवाली जिला विदिशा में भी मामले दर्ज है। आरोपी से आगे की पूछताछ की जा रही है। जुनेद / 4 दिसंबर