क्षेत्रीय
04-Dec-2025
...


- घर के बाहर से उठाकर खंडहर में ले गया आरोपी - युवाओं ने आपत्तिजनक हालात में पकड़कर किया पुलिस के हवाले भोपाल(ईएमएस)। रायसेन जिले के गौहरगंज में हुई 6 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी के घाव अभी भरे भी नहीं थे, कि भोपाल के शाहजहांनाबाद थाना इलाके में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहॉ परिचित आरोपी द्वारा थाना इलाके में स्थित बाबे अली स्टेडियम के पास बने ओल्ड बेनजीर कॉलेज के खंडहर में 6 साल की किशोरी के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की गई। लेकिन समय रहते मासूम बच्ची की गुहार पर अब्दुल अलीम, समीर खान, अजीम, शाहनवाज और उमेर ने उसे ढूंढ लिया जिससे आरोपी अपने मंसूबों में पूरी तरह कामयाब नहीं हो सका। मिली जानकारी के मुताबिक बच्ची अपने परिवार के साथ बाबे अली स्टेडियम के पास ही रहती है। दोपहर करीब 3 बजे के आसपास वह घर के बाहर खेल रही थी। उसी दौरान मासूम के परिवार का परिचित आरोपी मोहित उर्फ गप्पू उसे उठाकर ले गया। बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुनकर उसकी मां दौड़कर घर से बाहर आई तो बच्ची गायब थी। पास में ही दो पहिया वाहनों की रिपेयरिंग और पुरानी गाड़ियों में डेटिंग पेंटिंग का काम करने वाले अब्दुल अलीम, समीर,अजीम , शाहनवाज और उमेर उस समय अपने कामों में लगे हुए थे। मासूम बच्ची की मॉ ने घबराते हुए इन्हे बताया कि कोई उसकी बेटी को उठाकर ले गया है। उसकी बात सुनकर सभी यवुको ने अपने काम छोड़कर बच्ची की खोजबीन शुरु कर दी और उसे आसपास तलाशने लगे। अनहोनी की आंशका के चलते सभी लोग मासूम को तलाश करते हुए खंडहर में पहुचें जहॉ उनकी आवाजे सुनकर आरोपी ने भागने की कोशिश की। बच्ची को तलाशने वाले लोगो ने बताया की जब वह लोग वहां पहुंचे तो बच्ची निर्वस्त्र स्थिति में थी, और आरोपी अर्धनग्न हालत में उसके साथ गलत काम को अंजाम देने की कोशिश कर रहा था। * युवाओं को देखकर भागने लगा आरोपी मौक़े पर पहुंचे युवाओं ने बताया कि आरोपी ने बच्ची के पूरे कपड़े उतार दिए थे, और खुद भी अपनी पेंट उतार कर गलत काम करने की कोशिश कर रहा था। जब आरोपी को दूर से उन्होंने बच्ची के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा तो जोर से आवाज लगाई। तभी आरोपी भागने लगा लेकिन मुस्लिम लड़को ने उसे भागकर पकड़ लिया। वही आरोपी की करतूत से बुरी तहर से डरी-सहमी मासूम बच्ची दीवार के पीछे जाकर छिप गई। उसकी मां के काफी देर तक बुलाने के बाद बच्ची बाहर आई मां ने उसे कपड़े पहनाएं उसके बाद सभी लोगो ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया हैं। * पुलिस कर रही मामले की जांच पुलिस बच्ची और उसकी मां से पूछताछ करने के बाद कार्रवाई की तैयारी में जुटी हुई है। घटना स्थल का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमे आरोपी खुद को निर्दोष बताते हुए बच्ची को अपनी बहन बता रहा है। जबकि युवाओं का कहना है, कि आरोपी बच्ची के साथ अपत्तिजनक हालात में था, जिसके प्रमाण भी उन्होंने पुलिस को सौपे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि जब आरोपी से पूछताछ की तो उसने रोहित रजक उर्फ तोतू और पवन का नाम भी बताया की यह लोग गलत काम कर रहे थे। और वह पांच मिनिट पहले ही वहॉ आया था। हालांकि लेकिन पुलिस और मौके पर पहुंचे लोगो ने इस बात से इंकार किया हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले को लेकर गंभीरता से आगे की कार्यवाही में जुटी है, और तथ्यों पर जांच पड़ताल कर रही हैं। मामले में शाहजहांनाबाद टीआई उमेश पाल सिंह चौहान ने बताया कि डॉयल 112 पर सूचना प्राप्त हुई थी। उसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लोगो की मदद से उसे हिरासत में लिया गया है। साथ ही किशोरी को मेडिकल के लिए भेजा जा रहा हैं। किशोरी के परिजनों के आवेदन पर पुलिस वैधानिक कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो में आरोपी अन्य लोगो के नाम ले रहा है। लेकिन मौके से सिर्फ एक ही आरोपी मिला है। हो सकता है वह रंजिश या गलत इरादे से फसाने के चलते उनका नाम के रहा हो। हालांकि पुलिस इस बिंदु पर भी जॉच करेगी। * आरोप पर पहले से दर्ज है दो अपराध शाहजहांनाबाद टीआई उमेश पाल सिंह चौहान ने बताया आरोपी मोहित उर्फ गप्पू के खिलाफ पहले से दो अपराध दर्ज है। स्थानीय युवा अलीम खान ने बताया कि आरोपी नशे का आदि है, और वह अक्सर नशा करके ओल्ड बेनाजीर कॉलेज, बाबे अली स्टेडियम के आसपास घूमता रहता है। स्थानीय युवाओं का दावा है कि इलाके में गोल घर और ओल्ड बेनाजीर कॉलेज की बिल्डिंग होने की वजह से आएं दिन टूरिस्ट घूमने के लिए आते है। आरोपी उनसे भी छुरी चाकू की दम पर पैसे ऐठने का काम पूर्व में कर चुका हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं। जुनेद / 4 दिसंबर