राज्य
04-Dec-2025


नई दिल्ली,(ईएमएस)। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) उपचुनाव में आम आदमी पार्टी भले ही तीन वार्ड जीतने में सफल रही हो, लेकिन पुरानी दिल्ली की चांदनी महल सीट पर पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा। यह सीट आप के विधायक आले मोहम्मद इकबाल के इस्तीफे से खाली हुई थी, लेकिन पार्टी अपने ही विधायक की बगावत का असर नहीं संभाल पाई। चांदनी महल सीट पर आप ने मुदस्सिर कुरैशी को टिकट दिया था। लेकिन पूर्व विधायक शोएब इकबाल और उनके बेटे आले मोहम्मद इकबाल ने खुलकर पार्टी उम्मीदवार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। शोएब इकबाल ने टिकट बंटवारे से नाराज होकर आप से इस्तीफा दिया और निर्दलीय उम्मीदवार मोहम्मद इमरान का समर्थन कर दिया। इसके बाद आले मोहम्मद इकबाल भी पिता के साथ खड़े होकर इमरान के लिए ज़ोरदार प्रचार करते रहे। नतीजा यह रहा कि चांदनी महल सीट पर मोहम्मद इमरान ने आप के मुदस्सिर उस्मान को 4692 वोटों से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया। इमरान को 11814 वोट, जबकि आप उम्मीदवार को 7122 वोट मिले। यह हार सीधे तौर पर उन नेताओं की बगावत का परिणाम मानी जा रही है, जिन्होंने आप के टिकट पर चुनाव जीतकर ही अपनी राजनीतिक पहचान बनाई थी। ऐसे में सवाल यही है कि क्या अब आले मोहम्मद इकबाल की विधायकी जाएगी? आरोप है कि शोएब इकबाल और आले मोहम्मद इकबाल, दोनों के विद्रोह का असर सिर्फ चांदनी महल तक नहीं, बल्कि चांदनी चौक के दूसरे इलाकों में भी दिखा। ऐसे में माना जा रहा है कि पार्टी नेतृत्व जल्द ही बड़े फैसले ले सकता है, और इसमें आले मोहम्मद इकबाल की विधायकी पर खतरा मंडराना भी शामिल है। हिदायत/ईएमएस 04दिसंबर25