राज्य
04-Dec-2025


देहरादून (ईएमएस)। उत्तराखंड की राजनीति में इन दिनों कर्नल अजय कोठियाल के एक वायरल वीडियो ने नई बहस छेड़ दी है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (संगठन) सूर्यकांत धस्माना ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस कर्नल अजय कोठियाल को राजनीति की चश्मे से नहीं, बल्कि केदारनाथ आपदा के बाद उनके अद्वितीय पुनर्निर्माण कार्य के आधार पर ही देखती है। कांग्रेस ने 2025 की सभी आपदाओं, धराली, हर्षिल, धारचूला, थराली, देवाल, पौड़ी और चारधाम यात्रा मार्ग पर हुई मौतों पर सरकार श्वेतपत्र जारी करे। कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए धस्माना ने कहा कि केदारनाथ आपदा के बाद जब केंद्र और राज्य में कांग्रेस की सरकार थी, तब कर्नल कोठियाल को बेहद बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई थी, जिसे उन्होंने अभूतपूर्व निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ निभाया। उन्होंने कहा कि कर्नल कोठियाल के नाम से जो वीडियो वायरल हुआ, उसे कांग्रेस ने वायरल नहीं किया। सोशल मीडिया पर किसी ने वीडियो डाल दिया और उसमें उनके बयान को गंभीरता से लिया गया, क्योंकि हम उन्हें आज भी उस ही छवि के साथ देखते हैं। धस्माना ने कहा कि केदारनाथ के पुनर्निर्माण में योगदान देने वाले एक कर्मयोगी के रूप में, देखते है। धस्माना ने कहा कि यदि कर्नल कोठियाल का वह बयान असली नहीं है तो सबसे पहले उन्हें उसका खंडन करना चाहिए। “आजकल नेता तो तुरंत कह देते हैं कि यह एआई जनरेटेड है। पर यदि वह बयान उनका नहीं है तो वे खुलकर खंडन करें। उन्होंने कहा कि कर्नल कोठियाल ने वीडियो में दावा किया कि 147 लोग आज भी मलबे में दबे हैं, 5 अगस्त से लेकर अब तक कोई काम नहीं हुआ, सिर्फ फोटोशूट और भ्रम फैलाया गया। उन्होंने कहा कि अगर यह बयान वास्तव में कोठियाल का है तो भाजपा को इसका जवाब देना चाहिए क्योंकि यह खुद उनकी ही सरकार पर प्रश्नचिह्न लगाता है। भाजपा द्वारा कांग्रेस पर सवाल उठाए जाने पर धस्माना ने कहा कि आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में हाई-पावर डेलिगेशन धराली में आपदा प्रभावितों से मिलने पहुंच गया है। उन्होंने याद दिलाया कि 2025 की धराली आपदा के समय गोदियाल पैदल, जान जोखिम में डालकर मौके पर पहुँचे थे, जो आज भी सोशल मीडिया पर उपलब्ध रिकॉर्ड है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले दिन से कह रही है कि सरकार जनहानि के सही आंकड़े दे। यदि सरकार को अपने काम पर भरोसा है तो 2025 की सभी आपदाओं, धराली, हर्षिल, धारचूला, थराली, देवाल, पौड़ी और चारधाम यात्रा मार्ग पर हुई मौतों पर एक श्वेतपत्र जारी करे। शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/04 दिसंबर 2025