राष्ट्रीय
04-Dec-2025


जयपुर (ईएमएस)। वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय विवाह बंधन में बंधने वाले हैं। उनका विवाह 5 दिसंबर को जयपुर में हरियाणा के यमुनानगर निवासी शिप्रा शर्मा के साथ होगा। तीन दिन चल रहे भव्य विवाह समारोह की शुरुआत बुधवार को हुई, जब इंद्रेश उपाध्याय और उनका परिवार वृंदावन से जयपुर पहुंचा। जयपुर के प्रतिष्ठित ताज आमेर होटल में आयोजित आयोजनों में देश-विदेश से मेहमानों के आने की संभावना है। होटल के ‘कुंदन वन’ में भात की रस्म आयोजित की गई, जिसमें वृंदावनधाम के संत, कथावाचक परिवार और कई विशेष अतिथि शामिल हुए। कथावाचक जगत में लोकप्रिय जया किशोरी भी मायरा व भात कार्यक्रम में पहुंचीं और रस्मों में भाग लिया। विवाह से पहले गुरुवार को मेहंदी और हल्दी की रस्मों के साथ शाम को संगीत का रंगारंग कार्यक्रम रखा गया है। बॉलीवुड सिंगर बी प्राक पहले ही जयपुर पहुंच चुके हैं और उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी साझा कर विवाह को जय-जय का वैदिक विवाह कहते हुए अपनी उत्सुकता व्यक्त की। वृंदावन स्थित इंद्रेश उपाध्याय के घर पर पारंपरिक रस्में हुईं और इसी दौरान उनके माता-पिता ने भी नृत्य कर खुशी का इजहार किया। इंद्रेश के पिता श्रीकृष्णचंद्र शास्त्री स्वयं एक जाने-माने कथावाचक हैं, जिनके शिष्यों का बड़ा समुदाय भी इन तैयारियों में सक्रिय है। आशीष दुबे / 04 दिसंबर 2025