राज्य
04-Dec-2025
...


- बैखौफ चंदन चोरो का एक और कारनामा भोपाल(ईएमएस)। मध्य प्रदेश विधानसभा परिसर से चंदन के पेड़ों की चोरी की कोशिश की गई। अज्ञात चोरों ने तीन पेड़ों को निशाना बनाते हुए उन्हें काट दिया। हैरानी वाली बात है की इन दिनों शीतकालीन सत्र चलने के दौरान विधानसभा और उसके आसपास के इलाको में हाई लेवल सिक्योरिटी है। इसके बाद भी बैखौफ बदमाशो की वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिया हैं। बताया गया है की शीतकालीन सत्र के चौथे दिन गुरुवार सुबह जब अधिकारी-कर्मचारी विधानसभा पहुंचे तो पार्किंग में लगे चंदन के पेड़ों में से एक पेड़ पूरी तरह कटा मिला। परिसर में लगे दो और चंदन के पेड़ों पर भी आरी चलाने के निशान मिले हैं। फिलहाल सुरक्षा अमला और पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आरोपियो का सुराग जुटाने के लिये सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। गौरतलब है कि इससे पहले 17 नवंबर को चोर ने राजधानी के वीवीआईपी 74 बंगला इलाके स्थित डीएफओ ऑफिस के बाहर से चंदन का पेड़ काट कर ले गए थे। घटना को लेकर पुलिस अधिकारियो का कहना है कि विधानसभा से चंदन का पेड़ चोरी होने की सूचना मिलने पर टीम गठित कर जांच की जा रही है। आरोपियों की पहचान जुटाने के लिये सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं जुनेद / 4 दिसंबर