कोरबा (ईएमएस) कृषि महाविद्यालय व अनुसंधान केंद्र कटघोरा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर ग्राम सिंधिया में चल रहा है। शिविरार्थियों ने परियोजना कार्य करते हुए ग्राम में रैली निकाल ग्राम पंचायत और शमशान घाट पर सफाई अभियान चलाया। बस्ती स्थित चौपाल में ग्रामवासियों को पानी व्यर्थ बहने से रोकने जागरूक किया। उनकी जानकारी को समझते हुए ग्रामीणों ने भी माना कि भविष्य में पानी व्यर्थ नहीं पाएंगे। बौद्धिक चर्चा में मुख्य अतिथि रहे जेबीडी महाविद्यालय कटघोरा के प्राचार्य प्यारेलाल आदिले ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना देश के युवाओं के दिलों में राष्ट्रीयता और मानवता की भावना जागृत करने में अहम योगदान दे रहा है। छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए उन्होंने चर्चा की। विशिष्ट अतिथि रहे भारतीय जीवन बीमा निगम के वरिष्ठ अभिकर्ता मनोज गुप्ता ने छात्रों को सफलता के मंत्र बताए। उन्होंने कठिन परिश्रम, लक्ष्य निर्धारण और समाज का हित गुण को शामिल कर लक्ष्य की प्राप्ति के मार्ग बताए। जिला मुख्यालय से आए उपसंचालक उद्यानिकी पतराम सिंह पैकरा ने छात्र संवाद करते हुए बताया कि उद्यानिकी में किस तरीके से रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं। साथ ही साथ उद्यानिकी फसलों से कैसे लाभ कमाया जा सकता है और भविष्य को सुदृढ़ किया जा सकता है। कृषि महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. प्रीयल पांडेय ने मृदा उर्वरता व मिट्टी नमूना एकत्रीकरण की विधि बताई।