कोरबा (ईएमएस) कोरबा के घंटाघर में आयोजित मरकज़ी सीरत कमेटी के सीरतुन्नबी जलसे के मुख्य मंच से मुस्लिम समाज के प्रतिष्ठित और प्रसिद्ध आलिम-ए-दीन धर्मगुरु मुफ़्ती सलमान अजहरी साहब ने दरगाह लुतरा शरीफ से प्रकाशित फैज़ाने बाबा सैय्यद इंसान अली शाह कैलेंडर 2026 का बड़े ही शानो शौकत के साथ आध्यात्मिक माहौल में विमोचन किया। विमोचन के दौरान मुफ़्ती सलमान अज़हरी साहब ने कहा कि फैज़ाने बाबा सैय्यद इंसान अली शाह कैलेंडर इस्लामी इल्म का एक अनमोल खज़ाना है। इसमें साल भर के इस्लामी त्योहार, औलियाए किराम के उर्स की तिथियाँ, शादियों के मुबारक दिन, दुआएँ और इस्लामी तौर-तरीक़े संकलित हैं, जो हर मुसलमान की ज़िंदगी के लिए मार्गदर्शक हैं। उन्होंने कैलेंडर प्रकाशन की इस सराहनीय पहल को समाज के धार्मिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक मार्गदर्शन के लिए अत्यंत लाभकारी बताया। कार्यक्रम में मरकज़ी सीरत कमेटी, सूबेभर से आए उलेमा-ए-किराम, सामाजिक प्रतिनिधि तथा दरगाह लुतरा शरीफ इंतेजामिया कमेटी के पदाधिकारी बड़ी संख्या में शामिल रहे। सभी ने इस कैलेंडर को मुस्लिम समाज की जरूरतों के अनुरूप एक उत्कृष्ट दस्तावेज़ बताया। मरकजी सीरत कमेटी कोरबा के अध्यक्ष मिर्जा आसिफ बेग (निशु) ने बताया कि हमारी कमेटी के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल होने आए प्रदेशभर के लोगों को निःशुल्क कैलेंडर वितरण किया गया। इंतेजामिया कमेटी के अध्यक्ष इरशाद अली ने जानकारी दी कि आगामी 8 दिसंबर को दरगाह लुतरा शरीफ में हज़रत बाबा सैय्यद इंसान अली शाह रहमतुल्लाहि अलैह के महीना उर्स मुबारक पर आने वाले जायरीन को भी यह कैलेंडर निःशुल्क दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इससे पहले वक्फ बोर्ड कार्यालय, रायपुर में भी बोर्ड के चेयरमैन कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त डॉ. सलीम राज व अन्य अतिथियो द्वारा परंपरा अनुसार पहली प्रतियों का विमोचन किया गया था। दरगाह इंतेजामिया कमेटी के अध्यक्ष इरशाद अली, सेक्रेटरी रियाज़ अशरफी, मरकज़ी सीरत कमेटी के अध्यक्ष मिर्ज़ा आसिफ बैग ‘निशु’, आरिफ खान, मोहसिन मेमन, रोशन खान, फिरोज़ खान, महबूब खान, हाजी अब्दुल करीम, दरगाह के खादिम मोहम्मद उस्मान खान, हाजी साबिर खान तथा रूहुल अमीन खान सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।