मुंबई, (ईएमएस)। महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर अनुयायियों की भारी भीड़ की आशंका को देखते हुए मध्य रेल ने 13 प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफ़ॉर्म टिकटों की बिक्री पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया है। इस कदम का उद्देश्य प्लेटफ़ॉर्म पर भीड़ को नियंत्रित करना और स्टेशन परिसर में यात्रियों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करना है। मध्य रेलवे के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार प्लेटफ़ॉर्म टिकटों की बिक्री पर प्रतिबंध वाले स्टेशनों का विवरण और प्रभावी तिथियाँ इस प्रकार हैं- * मुंबई मंडल के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और दादर स्टेशन पर दिनांक 05 दिसंबर से दिनांक 07 दिसंबर तक * भुसावल मंडल के भुसावल, नाशिक रोड, मनमाड, जलगाँव, अकोला, शेगाँव, पचोरा, बडनेरा, मलकापुर और चालीसगाँव पर दिनांक 05 दिसंबर और 06 दिसंबर को * नागपुर मंडल के नागपुर स्टेशन पर दिनांक 05 दिसंबर और 06 दिसंबर को * छूट वृद्ध व्यक्तियों, वरिष्ठ नागरिकों, बीमार व्यक्तियों, बच्चों, निरक्षर व्यक्तियों और स्वयं की देखभाल करने में असमर्थ महिला यात्रियों के साथ आने वाले व्यक्तियों को यात्रा की सुगमता सुनिश्चित करने के लिए इन प्रतिबंधों से छूट दी गई है। मध्य रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे तदनुसार योजना बनाएँ और एक सुगम एवं सुरक्षित यात्रा अनुभव के लिए नए नियमों का पालन करें। संतोष झा- ०५ दिसंबर/२०२५/ईएमएस