राज्य
05-Dec-2025
...


रायपुर(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 14 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने बताया कि सत्र की तैयारी पूरी हो चुकी है और पहला दिन पूरी तरह राज्य के दीर्घकालिक विकास एजेंडे को समर्पित रहेगा। स्पीकर रमन सिंह ने मीडिया से चर्चा में कहा कि सत्र के पहले दिन न तो प्रश्नोत्तर होगा और न ही ध्यानाकर्षण। इसके बजाय ‘विजन @2047’ का विस्तृत प्रस्तुतीकरण होगा, जिस पर सदन में चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह प्रस्तुतीकरण छत्तीसगढ़ के भविष्य के विकास रोडमैप को सामने रखेगा, जिसके बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सदन में जवाब देंगे। सत्र के पहले ही दिन विकास केंद्रित विचार-विमर्श को लेकर राजनीतिक हलकों में भी उत्सुकता बनी हुई है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)05 दिसम्बर 2025