खेल
05-Dec-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के ग्रुप सी मैच में सेना को सात विकेट से हरा दिया। इसी के साथ ही शमी ने भारतीय टीम में वापसी का अपना दावा मजबूत कर लिया। बंगाल की इस जीत में शमी की अहम भूमिका रही। शमी ने 13 रन पर चार विकेट लेकर सेना की बल्लेबाजी को धवस्त कर दिया। कप्तान अभिमुन्यू ईश्वरन की टीम बंगाल ने पांच मैच में चौथा मुकाबला जीता है। बंगाल टीम 16 अंक के साथ अंक तालिका में नंबर एक स्थान पर है। टीम ने इसके साथ ही नॉकआउट में जगह बनाने की दावेदारी पक्की कर ली है। बल्लेबाजी की बात करें तो ईश्वरन ने 58 रन जबकि अभिषेक पोरेल ने 56 रन बनाये। इससे बंगाल ने जीत के लिए मिले 166 रनों के लक्ष्य को 5.1 ओवर में ही प्राप्त कर लिया। शमी के अलावा बंगाल की ओर से आकाशदीप ने 27 रन देकर तीन विकेट लिए। वहीं इससे पले सेना की टीम 18.2 ओवर में 165 रनों पर ही सिमट गयी। उसकी ओर से ऋतिक चटर्जी ने भी 32 रन देकर दो विकेट लिए। वहीं एक अन्य मैच में बड़ौदा के अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने चार ओवर में 16 रन देकर एक विकेट हासिल किया। वहीं उनकी टीम बड़ौदा ने गुजरात को आसानी से आठ विकेट से हराया दिया। गुजरात की टीम ने जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए 14.1 ओवर में केवल 73 रन बनाये। वहीं बड़ौदा ने ये लक्ष्य केवल 6.4 ओवर में ही दो विकेट खोकर 74 रन बनाकर हासिल कर लिया। गिरजा/ईएमएस 05 दिसंबर 2025